खेत में शौच से किया मना तो दबंगों ने कुल्हाड़ी से पीटकर किया लहू लुहान,मौत पढ़े पूरी ख़बर

Picture of nationstationnews

nationstationnews

 

वी.के.श्रीवास्तव

प्रतापगढ़:- खेत में शौंच करने से मना करने पर युवक को लाठी-डंडे से पीटा, इलाज के दौरान युवक की हुई मौत। पूरनपुर खजूर जमालपुर गांव के रामराज उर्फ एंथोनी (45) पुत्र पंचम वर्मा, के भांजे सचिन वर्मा पुत्र उमाशंकर वर्मा, निवासी इब्राहिमपुर थाना रानीगंज ने पुतईपुर के लखन तिवारी, का करीब दो बीघे के खेत में फसल बोने के लिए पटाहू (अधिया) पर खेत लिया है। जिसमें वह 26 अक्टूबर को सुबह करीब साढ़े सात बजे सरसों बोने के लिए खेत में गया तो उसके खेत में गांव के आकाश वर्मा पुत्र दीनानाथ वर्मा, व संजय कोरी पुत्र सुरेश कोरी, शौंच कर रहे थे। खेत में शौंच करने से मना करने पर आरोपित उसे लात-घूसे व मुक्के से मारने पीटने लगे, हल्ला गुहार सुनकर बीच बचाव करने दौड़े रामराज, तो आरोपित गांव के राकेश पाण्डेय पुत्र लालजी पाण्डेय, सोनू पाल पुत्र सुपाल पाल, के साथ मिलकर एक राय होकर लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से पीट कर लहू लुहान कर दिया। आरोप है कि राकेश पाण्डेय, के ललकारने पर सोनू पाल, ने उसके पति पर जानलेवा हमला करते हुए कुल्हाड़ी से सिर पर मार दिया जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पडा। हल्ला-गुहार सुनकर पड़ोस के सुरेश वर्मा पुत्र रामपियारे, को आता देखकर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। इधर गंभीर हालत में स्वजन युवक को राजा प्रताप बहादुर मेडिकल कॉलेज ले गए जहां से डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी फोटो देवी, कि तहरीर के आधार पर आकाश, संजय, राकेश व सोनू पाल, पर 26 अक्टूबर को ही जानलेवा हमले समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
मृतक के तीन बेटे संदीप, सौरभ, मिथुन, है जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं और अविवाहित हैं एक बेटी माधुरी वर्मा, है जिसकी शादी हो चुकी है। मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा था उससे दो बड़े भाई हैं जिनका नाम रामआसरे, राम खेलावन, है।
एक बहन है शोभा देवी, है जिसकी शादी हो चुकी है ।

मारपीट में गंभीर रुप से घायल राज मिस्त्री, की गुरुवार रात लगभग 11:30 बजे डॉक्टर ने मौत होने की जानकारी दी तो स्वजनों में कोहराम मच गया। सुबह पोस्टमार्टम के लिए कागजी कार्यवाही भी की जाने लगी लेकिन तभी राउंड पर निकले वरिष्ठ चिकित्सक ने उसे जीवित होने की बात कही व वेंटिलेटर पर रखवाया तो स्वजनों के खुशी का ठिकाना न रहा। चिकित्सकों ने रामराज को आईसीयु में शिफ्ट कर दिया गया। फिर अभी शुक्रवार दोपहर लगभग 2:00 बजे डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की परिजनों पर फिर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष लीलापुर सुभाष कुमार यादव, ने बताया कि प्रयागराज में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल पांडे, मौजूद हैं उनसे बात करने पर उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 6 3
Views Today : 5
Total views : 18185

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!