•  पुलिसकर्मी ताकते ही रह गए और युवती हो गई फरार
  • प्रेमी के शादी के दौरान ही घर पहुंचकर किया था हाई वोल्टेज ड्रामा

प्रतीकात्मक चित्र

प्रतीकात्मक चित्र

प्रतापगढ़। जेठवारा के गंभीर इलाके की एक युवती मानधाता इलाके के बबुरहा गांव में सोमवार शाम पहुंच कर जमकर ड्रामा किया। स्थानीय लोगों ने मानधाता पुलिस को बुलाकर सुपुर्द करवा दिया। पुलिस महिला थाना लेकर जा रही थी कि रास्ते में उसने कुछ खा लिया।  पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मंगलवार भोर युवती पुलिस कस्टडी से फरार हो गई। मानधाता पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। प्रेमी की बहन की बिदाई कराने आए उसके बहनोई को पुलिस सोमवार रात से थाने में रखी है। जबकि वह प्रयागराज जनपद का रहने वाला है। 29 नवंबर को शादी हुई है।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 6 6
Views Today : 9
Total views : 18189

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!