रिपोर्ट- वी के श्रीवास्तव
सम्मानीय आचार्य गण प्रिय बंधुओं दास का साष्टांग स्वीकार हो।
प्रतापगढ़। आज 24 दिसंबर दिन शुक्रवार को इस वर्ष का सबसे छोटा दिन 10 घंटा 30 मिनट का था, और रात्रि 13 घंटा 30 मिनट की होगी। आज प्रातः 6:00 बज कर 42 मिनट पर सूर्य उदय हुआ और सायंकाल 5:12 पर सूर्यास्त हुआ। कल प्रातः शनिवार को पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में 6: 43 पर सूर्य उदय होंगे और सूर्यास्त सांय काल 5:13 पर संपन्न होगा।
सनातन धर्म एवं भारतीय पंचांग के अनुसार इसलिए आज की रात्रि इस वर्ष की सबसे बड़ी रात होगी और 25 दिसंबर को कोई बड़ा दिन नहीं है।
धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास रामानुज आश्रम संत रामानुज मार्ग शिव जी पुरम प्रतापगढ़। ट्रस्टी श्री नैमिषनाथ भगवान रामानुज कोट अष्टम भू बैकुंठ नैमिषारण्य।
कृपा पात्र श्री श्री 1008 स्वामी श्री इंदिरारमणाचार्य पीठाधीश्वर श्री जीयर स्वामी मठ जगन्नाथ पुरी।