•  विधानसभा चुनावों के मद्देनजर निकले जनप्रतिनिधि, जनता ने लगाई अपनी मांगो की झड़ी
प्रतीकात्मक चित्र


रिपोर्ट- विजय कुमार

फतेहपुर बाराबंकी।  कुर्सी विधानसभा में पहली बार अपने क्षेत्र के नेता के आगे आने से जनता में खुशी की लहर जबकि सभी दावेदारो में उत्साह गज़ब का दिख रहा है, स्थानीय लोगो की कुछ समसयाएं हैं जो इस पांच साल में पूरी नही हो सकीं। जिसमे मुख्य रूप से जाम से जूझ रही फतेहपुर की जनता के लिए बायपास, आधिवक्तों व जनता की समस्या को देखते हुए मुंसिफ कोर्ट जिससे जनता को मुख्यालय न जा कर यहीं न्याय मिल सके , जनता की समस्या को देखते हुए बस अड्डा, जो फ़तेहपुर में नही है जिससे लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है व बार बार बन्द होने वाले रेलवे के फाटक पर रेलवे फ्लाई ओवर की समस्या जिससे जनता का काफी समय बर्बाद होता है व महिला पॉलिटेक्निक के न शुरू होने के चलते मतदाताओं मे खासी नाराजगी है लोगो का मानना है अगर स्थानीय प्रतियाशी हो तो वह समस्याओं को समझता इन समस्याओं के चलते कार्यकर्ताओं को काफी मेहनत करनी पड़ेगी

विदित हो कि कुर्सी विधान सभा मे एक लम्बे समय से कोई स्थानीय नेता नही हुआ किसी भी पार्टी का जिसका अफसोस हमेशा लोगों को रहा कयोकि काफी समय से क्षेत्र के लोगो की मांग रही है अपना विधायक अपने विधानसभा से ही हो वैसे तो हर पार्टी में दावेदारों की होड़ लगी है दर्जनों संभावित प्रतियाशी विधानसभा मे जन सम्पर्क कर रहे हैं ,लेकिन मज़बूत दावेदारों में एक नाम डॉ समर सिंह का है जो कि काफी सामाजिक व लोगो का दुख दर्द समझने वाले लोगों में से है वैसे तो पेशे से डॉक्टर है दिन रात लोगों की सेवा में रहते हैं सरकारी नौकरी के बाद समाज की सेवा करना इनका मात्र उद्देश्य है पूर्व में इनके घर मे ब्लाक प्रमुखी भी रह चुकी है डॉ समर सिंह पूरी विधानसभा मे किसी परिचय के मोहताज नही है चूंकि काफी समय से जनता की सेवा कर रहे है इन्होंने भा० ज०पा० से अपनी मज़बूत दावेदारी पेश की है जिससे स्थानीय व पूरे क्षेत्र में इनकी दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है इनकी दावेदारी से जनता में काफी उत्साह व खुशी देखी जा रही है! लोगों का कहना कोई मज़बूत दावेदार अपनी विधानसभा से अब आया है जो जनता का दुख दर्द समझ सकता है काफी समय से ये विधानसभा चारागाह बनी थी लेकिन अगर इनको चुनाव लड़ने का अवसर मिलता है और जीतकर आते हैं, तो ये हमेशा 24 घंटे जनता के बीच रहेंगे ,और लोगों की समस्याओं का निस्तारण हो सकेगा विधायक को ढूंढना नही पड़ेगा जनता का सीधा संपर्क अपने नेता से हो सकेगा

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 6 4
Views Today : 6
Total views : 18186

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!