- वनडे वर्डकप में धमाक़ेदार प्रदर्शन,कोलकाता के ईडेनगार्डन में खेला गया था मैच
- विराट का 49 वा महाबली शतक पूरा,महज़ 83 रनों पर सिमटी साउथ अफ़्रीका
स्पोर्ट्स डेस्क नेशन स्टेशन
नई दिल्ली:– आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार 5 नवंबर को कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने एक तरफा जीत दर्ज की।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी निर्णय लेते हुए विराट कोहली के शतक के साथ 5 विकेट के नुकसान पर भारतीय टीम ने 326 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।इसके बाद रवींद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी के दम पर पूरी साउथ अफ्रीका की टीम को महज 83 रन पर ढेर कर दिया।243 रन के बड़े अंतर से मैच अपने नाम किया।दक्षिण अफ्रीका 27.1 ओवर के बाद 83/10 का स्कोर ही बना पाया।
भारतीय टीम ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। रोहित ने 40 जबकि गिल ने 23 रन की पारी खेला।श्रेयस अय्यर ने 77 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, विराट कोहली भी अपने जन्मदिन के दिन फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरे।उन्होंने वनडे में 49वां शतक ठोककर महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। भारतीय टीम के इस शानदार प्रदर्शन के कारण ही 327 रनों का लक्ष्य साउथ अफ़्रीका को मिला था।
भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फ़ैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले बैटिंग करके खुद को परखना चाहते हैं।हमारी कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बने रहें।हम सेम टीम के साथ उतरेंगे. हमें बदलाव करने की कोई जरूरत नहीं है।दक्षिण अफ्रीका की टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ।गेराल्ड कोएट्जी के स्थान पर तबरेज शम्सी खेल रहे।रोहित-गिल ने टीम को दमदार शुरुआत पहले ही दे दी थी।जिसके बाद सभी बल्लेबाज़ आक्रामक बैटिंग करते हुए नजर आए।
इस विश्व कप में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 428, 311, 399, 382 और 357 रन बनाए हैं।यानी 5 बार 300 प्लस का आंकड़ा पार किया और हर बार अफ्रीकी टीम ने 100 रन से अधिक से जीत दर्ज की।यानी उसकी गेंदबाजी भी अच्छी थी।ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के पास सबसे बड़ी चुनौती यही थी कि बेहतर प्रदर्शन कर स्कोर अधिक बड़ा खड़ा किया जाए।
कोलकाता में दिन के वक्त तापमान 33 डिग्री तक जाता है।और शाम को ये लुढ़ककर 20 डिग्री तक पहुँच जाता है।. यानी शाम के वक्त ओस का असर हो जाता है। फ़िरहाल स्पिन गेंदबाज ज्यादा किफायती साबित हुए हैं,और एक मैच में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।जिस विकेट पर भारत और साउथ अफ्रीका का मैच हो रहा, पिच रिपोर्ट के वक्त रवि शास्त्री ने इसे लेकर कहा था कि एक छोर से विकेट बैटिंग के लिए अच्छा होगा जबकि दूसरे से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी।