बाधा दौड़ में चीन में लहराया भारत का परचम,5000 मीटर रेस में ज़ीता गोल्ड

Picture of nationstationnews

nationstationnews

  • अब तक भारत के खाते में हुए 14 मैडल,देश में ख़ुशी की लहर
  • चीन में लहराया भारत का परचम,देश में ख़ुशी की लहर

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली:- भारत की स्टार एथलीट पारुल चौधरी ने एशियन गेम्स में इतिहास रचकर भारत का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।उन्होंने चीन में इतिहास रच दिया है. उन्होंने एशियन गेम्स 2023 के 5000 मीटर महिलाओं की रेस में गोल्ड मेडल हासिल कर भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. पारुल ने आखिरी 30 सेकेंड में बाजी पलटी और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

मंगलवार को भारत की 5000 मीटर रेस की एथलीट पारुल चौधरी ने इतिहास रच दिया. उन्होंने एशियन गेम्स के इतिहास में 5000 मीटर स्पर्धा का पहला गोल्ड मेडल भारत को दिलाया. इससे पहले दिन पारुल ने 3000 मीटर बाधा दौड़ में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।

पारुल चौधरी जीत के बाद काफी खुश दिखाई दे रही थी. शुरुआत में वह काफी पीछे चल रही थी. लेकिन अंतिम के कुछ सेकेंड में उन्होंने अपना जोर लगाया और जापान की खिलाड़ी को पीछे छोड़ सबसे पहले 5000 मीटर रेस पूरा किया. उन्होंने 15 मिनट और 14.75 सेकेंड का समय लिया. उनकी जीत के बाद वहां मौजूद सभी लोग उन्हें बधाई देने लगे. पारुल के इस गोल्ड मेडल को जोड़ लें तो अब तक भारत के खाते में कुल 14 गोल्ड मेडल हो गए हैं.

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 5 4 1 6
Views Today : 6
Total views : 20548

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!