एबीपीपी ने मऊ में किया जनसभा का आयोज़न,रोटी रोज़गार व बिज़ली जैसे मुद्दों पर कही ये बात

Picture of nationstationnews

nationstationnews

 

  • मऊ जनपद में आयोजित हुई थी जनसभा, अनेक प्रदेशों से पहुंचें नेता
  • अखिल भारतीय परिवार पार्टी की प्रत्याशी ज्योतिर्मा रॉय पाठक भारतीय कर रही है घोषी लोकसभा चुनावों में दावेदारी
  • हजारों की भीड़ ने महिला नेता के मंच में पहुंचते ही किया जोरदार स्वागत, कहा यही है दूसरी कल्पनाथ रॉय

न्यूज़ डेस्क
मऊ:- लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही अनेक राजनीतिक पार्टियों ने अपने चुनावी दमखम को लगना शुरू कर दिया है इसी कड़ी में अखिल भारतीय परिवार पार्टी जो की 543 सीटों पर अपने प्रतिनिधित्व का दावा कर रही है।उसने अपने चुनावी जनसभा को देश के सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों की क्षमता वाले राज्य उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद से बिगुल फूंक दिया है।

अखिल भारतीय परिवार पार्टी के अनेक प्रादेशिक नेताओ ने इस दौरान उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद पहुंचकर विशाल जनसभा में प्रतिभाग़ भी किया। महाराष्ट्र से मऊ पहुंचे अखिल भारतीय परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमोल मडामें भारतीय ने कहा, पार्टी देश के 543 सीटों पर अपने प्रतिनिधियों को उतारने पर काफी तेजी से काम कर रही है इसी क्रम में कुछ दावेदारों की सूची भी पार्टी द्वारा जारी की गई है जिसके क्रम में सबसे अधिक लोकसभा सीटों वाले प्रदेश, उत्तर प्रदेश से प्रतिनिधियों के निर्वाचन क्षेत्र में जनसभाओं का आयोजन भी शुरू कर दिया गया है वहीं दिल्ली से मऊ पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील शर्मा भारतीय ने कहा देश को बदलाव की आवश्यकता है। हमें अपने जनप्रतिनिधियों से यह पूछने की जरूरत है, कि हमारे विकाश के लिए सड़क ,बिजली, पानी, रोटी, रोजगार के लिए आखिर उनके द्वारा क्या किया गया है।

आजादी के 77 सालों के बाद भी हम जातिगत समीकरणों में वोट बैंक की भूमिका में देखे जाते हैं। आखिर हम कब तक ऐसे ही विभाजित होकर सामाजिक समरसता व भारतीयता को कैसे जोड़े रख सकते हैं।
इंदौर से पहुंचें राष्ट्रीय संयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ प्रियांक भंतिया भारतीय जी ने कहा देश का आज पढ़े लोगो को राजनीति में आने की आवश्कता हैं। क्योंकि जब तक पढ़े लिखें लोग राजनीति में नहीं आएंगे। तब तक समाज में अव्यवस्थाएं पैदा होती ही रहेंगी। पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव कपिल पाल भारतीय जी ने कहा कि महिलाओं को भी राजनीति में प्रतिभाग करने की आवश्कता हैं। राष्ट्रीय महासचिव आशीष श्रीवास्तव जी ने कहा पार्टी 2024 में 50 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने की पहल कर चुकी है।जो पुरुषप्रधान देश के लिए बहुत अच्छा साबित होगा।इस मौक़े पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र धिवार भारतीय(महाराष्ट्र), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप यादव भारतीय(दिल्ली), राष्ट्रीय महासचिव एवं कोषाध्यक्ष विजय सैनी भारतीय (दिल्ली), राष्ट्रीय सचिव विजय आर्य (उत्तराखंड), राष्ट्रीय सचिव अटल जी भारतीय (गौतमबुद्धनगर), राष्ट्रीय सचिव अरविंद केसरवानी भारतीय (प्रयागराज), शिक्षा समिति अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह (जौनपुर),गौरव श्रीवास्तव(रायबरेली),अनूप वर्मा(लखनऊ) रवि प्रकाश केसरवानी(दिल्ली) राष्ट्रीय सलाहकार समिति सदस्य एवं अन्य प्रदेशों से कई नेता उपस्थित हुए।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 6 3
Views Today : 5
Total views : 18185

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!