एनसीपी NCP नेता शरद पवार से ज्योतिबा बाई फूले आल इंडिया ओबीसी एसोसिएशन के अध्यक्ष और अन्य नेताओं ने की मुलाक़ात

Picture of nationstationnews

nationstationnews

  • ओबीसी जनगणना के समर्थन को लेकर मिली JFAIO एसोसिएशन की टीम
  • कांग्रेस नेताओं से भी कर चुके है मुलाक़ात,बिल के समर्थन की है माँग

अतुल सचदेवा

दिल्ली:– दिल्ली -ज्योतिबा फुले आल इंडिया ओबीसी एसोसिएशन के अध्यक्ष पोथला प्रसाद नायडू व नाउडु वेंकट रमन्ना, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य ओबीसी प्रभारी कुंद्रापु सत्यनारायण (सत्या) आंध्र प्रदेश राज्य ओबीसी महासचिव ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष नेता शरद पवार जी से मुलाकात की। एसोसियेशन अगले संसद सत्र में ओबीसी जनगणना बिल का समर्थन करने के लिए उनसे बड़े सम्मान के साथ मुलाकात हुई।पदाधिकारियों का मानना है कि ओबीसी समाज की जनसंख्या पूरे देश में सबसे अधिक है, परंतु इसे देश के सामने जनगणना के माध्यम से लाया जा सकता है।
ज्योतिबा फूले आल इंडिया ओबीसी एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा अपने पदाधिकारियो के साथ नई दिल्ली में सभी राजनीतिक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर चुकें हैं। अगले संसद में ओबीसी और जनगणना बिल का समर्थन करें।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 6 2
Views Today : 3
Total views : 18183

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!