- बॉर्डर रोड़ ऑर्गनाइजेशन में MSW के पदों पर होनी है भर्तियां
- 18 से 83 हज़ार तक मिलेगा शुरुवाती वेतन
गौरव श्रीवास्तव
लखनऊ: बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन में एमएसडब्ल्यू के पोस्ट के लिए 10वीं पास अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र मांगे गए हैं। एमएसडब्ल्यू की पोस्ट के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 साल निर्धारित की गई है साथ ही अन्य निर्धारित आवेदनों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है दसवीं पास अभ्यर्थियों को इन भर्तियों के माध्यम से 18000 से लेकर 63000 रुपए तक के वेतन शुरुआती समय में मिलने की संभावना है आपको बता दें कि बीआरओ में कुल पद 587 के पदों पर भर्तियां पूरी की जानी है। शिक्षा की न्यूनतम योग्यता 10वीं पास अथवा आईटीआई निर्धारित की गई हैं। अभ्यार्थियों का चुनाव फिजिकल टेस्ट, ट्रेड टेस्ट के साथ-साथ लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। इक्षुक अभ्यर्थी 13 फ़रवरी 2023 तक www.bro.gov.in की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन भेज सकते हैं।
Author: nationstationnews
Post Views: 426
1 thought on “दसवीं पास युवाओं के लिए रोज़गार का सुनहरा मौका,18 से 63 हज़ार मिलेगा शुरुवाती वेतन”
बहुत अच्छा