- लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी ने जारी किया लेआउट प्लान
- लगभग 10 हजार फ़्लैट ओर 2 हज़ार प्लॉटों की होगी बिक्री
न्यूज़ डेस्क
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बढ़ती आबादी के कारण लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी ने एक नई वैलनेस सिटी के बनाए जाने का लेआउट प्लान साझा किया है| जिसके तहत इस नए शहर के बारे में तमाम जानकारियां साझा की गई हैं, बताते चलें कि यह नया शहर लखनऊ से सुल्तानपुर रोड पर विकसित किए जाने का प्लान बनाया गया है| सुल्तानपुर रोड पर लगभग 77 एकड़ के क्षेत्रफल में 2000 प्लॉट व लगभग 362.4 1 एकड़ में फ्लैट बनाकर बिक्री किए जाएंगे, जिनकी संख्या लगभग 10000 होने का अनुमान है| इस नए शहर के वातावरण का भी विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है| इसके तहत पूरे क्षेत्रफल में लगभग 204 एकड़ में नए पार्कों का विस्तार किया जाना है| जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही प्राधिकरण द्वारा पुरी की जा रही है।
लखनऊ को भी लगेंगे चार चांद
ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर लखनऊ में भी एक नया शहर बसाया जा रहा है| जिसे वैलनेस सिटी का नाम दिया गया है,इस वैलनेस सिटी में लगभग सभी मानक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित किए गए हैं, साथ ही यहां पर रहने वाले नागरिकों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा उपलब्ध कराने की दावे भी किया जा रहे हैं| फिलहाल लखनऊ विकास प्राधिकरण पूरी तरीके से वैलनेस सिटी के भूमि अधिग्रहण के कार्य में जुटा हुआ है| लखनऊ में इस तरह की एक अलग सिटी बनने के साथ ही प्रदेश की राजधानी को अपने आप में एक नई विकास की तस्वीर देखने को मिलेगी| विकास प्राधिकरण के अनुसार प्लॉटों के विस्तार कार्य हेतु विकास प्राधिकरण, ग्रुप हाउसिंग के भूखंड निजी क्षेत्र को नीलामी के माध्यम से बेच देगा| जिससे बेहतर विकास कार्य किया जा सके, बताते चलें कि वैलनेस सिटी के अंदर विश्व स्तरीय सुविधाओं के होने का दावा भी किया जा रहा है| जिसके अंतर्गत अनेक व्यावसायिक गतिविधियों के लिए 57.10 एकड़ भूमि भी आरक्षित कर ली गई है| जिसके अंतर्गत अस्पताल शॉपिंग मॉल बाजार शॉपिंग कंपलेक्स व अनेक व्यवसायिक परिसर बनाए जाएंगे।
विश्व स्तरीय होंगी सुविधाएं
लखनऊ की बड़ी धूप मेडिकल मार्केट दावों के बाजार भी यहां होंगे।1199 एकड़ में विकसित होगी नई सिटीःवहीं, कम्युनिटी यूटिलिटी 45.44 एकड़ यानि 3.79 प्रतिशत भूमि पर बिजली घर, नलकूप, सार्वजनिक शौचालय, पेट्रोल पंपविकसित किए जाएंगे। 48.95 एकड़ 4.08 प्रतिशत भूमि पर सर्विस एरिया के लिए आरक्षित किया गया है। इस भूमि पर अलग-अलग सेवाओं के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण व्यवस्था करेगा।जिसके जरिए आम लोगों को जरूरत की सेवाएं मिल सकेंगी। वहीं, बेहतर परिवहन व्यवस्था के लिए सड़क निर्माण 253.67 एकड़ में किया जाएगा। खासी चौड़ी सड़कों का प्रावधान किया जा रहा है। लखनऊ विकास प्राधिकरण की कॉलोनी में कई जगह सकरी सड़क की शिकायत हुई है। ऐसा वेलनेस सिटी में नहीं होगा।पार्को ग्रीन बेल्ट के लिए अच्छी खासी जमीन छोड़ी जा रही है।जो कि 200.53 एकड़ होगी. कई पार्क बनाए जाएंगे और सड़क पर भी ग्रीन बेल्ट छोड़ी जाएगी।पूरी वेलनेस सिटी का 1199 एकड़ भूमि पर विकास होगा।