संभल :46 साल बाद खुला हिन्दू मंदिर,DM और SP की RAID के बाद मंदिर होने का हुआ खुलासा

Picture of nationstationnews

nationstationnews

 

  • 46 साल से बंद भगवान शिव के मंदिर को DM और SP ने खुलवाया
  • अवैध अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ अफसरों की RAID के बाद सामने आई शिव मंदिर की तस्वीरें
  • मंदिर के बराबर में कुएं को पाटकर बना दिया गया स्लैब
  • हिंदुओं के पलायन के बाद मुस्लिम समुदाय का कब्जा होने के बाद आज प्रशासन कर रहा कार्रवाई
  • नखासा थाना इलाके के मोहल्ला ख़ग्गू सराय का मामला

न्यूज़ डेस्क

संभल:यूपी के संभल में प्रशासन को एक नयी जानकारी हाथ लगी है| दरअसल में जाँच तो बिजली चोरो की चल रही थी लेकिन सामने एक ऐसा वाकया खुला जिसने पुरे हिन्दू समाज के होश उड़ा दिए | संभल के जामा मस्जिद हिंसा के बाद से ही पुलिस-प्रशासन की तरफ से सख्ती की जा रही है| संभल में आज प्रशासन ने बिजली चोरों और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया. भारी संख्या में पुलिसबलों की मौजूदगी में प्रशासन ने जामा मस्जिद वाले इलाके में बिजली चोरों के तार काटे और अवैध कब्जे को मुक्त कराया. इसी एक्शन में एक मंदिर का खुलासा हो गया| जी हां, मुस्लिम बहुल इलाके में प्रशासन को 400 साल पुराना शिव मंदिर कैद में मिला| 48 साल से इस मंदिर पर कब्‍जा था| जब इलाके में बिजली चोरों को पकड़ने के लिए चेकिंग हो रही थी, तभी प्रशासन को यह मंदिर मिला| इस मंदिर में बाकायदा भगवान हनुमान, शिवलिंग, नंदी और कार्तिकेय भगवान की मूर्तियां मिली हैं| यह नजारा देखते ही पुलिस ने एक्शन लिया और मंदिर को अवैध कब्जे से आजाद कराया|

दरअसल, प्रशासन की टीम जामा मस्जिद इलाके में बिजली चोरों को पकड़ने गई थी| तभी मंदिर का रहस्य खुला| इस मंदिर के सामने खुदाई पर एक कुआं भी मिला है| संभल के डीएम ने मिडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह मंदिर 400 साल पुराना है| मंदिर पर कब्जा करने की तैयारी थी| अगर यह बिजली चोरी की चेकिंग नहीं होती तो मंदिर भी नहीं मिलता और इसे पूरी तरह कब्जे में ले लिया जाता. मंदिर पर अतिक्रमण की तैयारी थी. कार्रवाई न होने पर इस मंदिर को अंदर लेने की योजना थी. पुलिस की भारी मौजूदगी में इस मंदिर को खुलवाया गया और अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर एक्शन हुआ| बताया जा रहा है कि संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घरसे यह मंदिर महज 200 मीटर दूर है| हिंदुओं के पलायन के बाद से ही मंदिर बंद था|

संभल में ‘कैद’ में मिला मंदिर, मिले शिवलिंग-नंदी-हनुमान जी, 46 साल से कर रखा था कब्‍जा

कैसे मिला मंदिर?
बीते दिनों संभल हिंसा के उपद्रवियों पर एक्शन के दौरान पुलिस-प्रशासन के सामने दो बातें सामने आई थीं| एक बिजली चोरी और दूसरा अतिक्रमण,अब पुलिस-प्रशासन इस तैयारी में जुट गया कि कैसे मुस्लिम बहुल इलाकों से बिजली चोरी को बंद किया जाए, कैसे अतिक्रमण से इलाके को मुक्त किया जाए. इसे लेकर ही पुलिस ने आज यानी शनिवार को दो अहम अभियान चलाए| एक अभियान था बिजली चोरी और दूसरा था अतिक्रमण हटाओ अभियान| जब बिजली चोरी पकड़ने के लिए पुलिस ने घर-घर जाकर छापा मारा तो उसे हैरान करने वाली तस्वीर दिखी| यह तस्वीर नहीं, बल्कि कैद में शिव मंदिर था|

46 साल से क्यों था बंद?
चेकिंग के दौरान मंदिर मिलते ही हलचल मच गई. आनन-फानन में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती हुई. आला पुलिस अफसरों की मौजूदगी में 5 दशक से बंद मंदिर को प्रशासन ने खुलवाया. दावा है कि 1978 के बाद हिंदुओं को इस इलाके से पलायन करना पड़ा. पुलिस की सुरक्षा के बीच ये मंदिर खोला गया. जो तस्वीरें आईं, उसमें मंदिर में शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति दिखी. स्थानीय लोग इसे शिव मंदिर बता रहे हैं. दावा है कि संभल में 1978 के बाद इस इलाके से हिंदुओं को पलायन करना पड़ा और मंदिर की देखरेख करना वाला कोई नहीं बचा. अब प्रशासन की मदद से इस मंदिर को दोबारा खुलवाया गया है|

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 5 9
Views Today : 7
Total views : 18180

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!