- संडीला से लखनऊ यात्रा करते समय गायब हुआ था पर्स
- 2500 नगदी व ज़रूरी कागज़ात मिलने से काफ़ी खुश दिखे हसीब
न्यूज़ डेस्क
लखनऊ:- दुबग्गा डिपो की बस संख्या यूपी 32RN 0529 से संडीला से लखनऊ निकले यात्री हसीब का पर्स बस में ही छूट गया। पर्स पड़ी देखने पर संचालन कार्य में लगे परिचालक विकास कुमार द्वारा उक्त पर्स को अपने कब्जे में ले लिया गया। परिचालक द्वारा दूरभाष के माध्यम से डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी अनिल तिवारी को सूचना दी गई। जिसके बाद उक्त अधिकारी द्वारा पर्स को डिपो में जमा करने के निर्देश दिए गए। जब अपनी पर्स के बारे में पता करते हुए यात्री हसीब डिपो में पहुंचे तो वरिष्ठ केंद्र प्रभारी अनिल तिवारी द्वारा जॉच पड़ताल कर पर्स दे दिया गया। यात्री द्वारा द्वारा अवगत कराया गया कि ईद पर्व पर सगे संबंधियों को ईदी के रूप में पैसे दिए जाते हैं। वही पैसे इस पर्स में रखें थे। किराया देकर टिकट लेने के दौरान भूलवश पर्स बस में ही छूट गया था। यात्री द्वारा परिवहन निगम कर्मियों की काफ़ी प्रशंसा की गई।