बाहुबली मुख्तार अंसारी की हुई मौत? पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू, ये थी मौत की वज़ह

Picture of nationstationnews

nationstationnews

  • प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर की सुरक्षा एजेंसियों को किया हाई अलर्ट, धारा 144 लागू
  • अस्पताल ने किया खुलासा बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की गुरुवार (28 मार्च) को मौत हो गई
  • हार्ट अटैक बताया जा रहा मौत का कारण, बांदा जेल की तरफ से जारी किया गया बयान

बांदा:- बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की मौत पर अस्पताल ने बयान जारी किया है।बांदा स्थित अस्पताल ने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

मेडिकल बुलेटिन में कहा, ”आज सायं लगभग 8:25 बजे सिद्धदोष / विचाराधीन बंदी मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानल्लाह उम्र लगभग 63 वर्ष को जेल कार्मिकों द्वारा रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज, बांदा के आकस्मिक विभाग में उल्टी की शिकायत एवं बेहोशी की हालत में ले जाया गया।

अस्पताल ने कहा कि मरीज (मुख्तार अंसारी) को 09 डॉक्टर्स की टीम द्वारा तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी गयी। भरसक प्रयासों के बावजूद हार्ट अटैक के कारण मरीज की मृत्यु हो गई.

पिछले दिनों भी बीमारी के चलते अस्पताल में कराया गया था भर्ती

मुख्तार अंसारी को मंगलवार तड़के भी राजकीय रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। हालांकि उन्हें देर शाम अस्पताल से छुटटी दे दी गयी थी और उन्हें फिर जेल भेज दिया गया था।

मऊ से कई बार विधायक रह चुके मुख्तार अंसारी को विभिन्न मामलों में सजा सुनाई गई है और वह इस वक्त बांदा की जेल में बंद थे. अंसारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश, पंजाब, नई दिल्ली और कई अन्य राज्यों में लगभग 60 मामले लंबित थे।

कुछ दिन पहले लगाया था खाने में ज़हर का आरोप

मुख्तार अंसारी ने कुछ दिन पहले ही अपने भोजन में विषाक्त पदार्थ मिलाए जाने की लिखित शिकायत अपने वकील रणधीर सिंह सुमन के ज़रिए अदालत से की थी। इसके बाद जेल प्रशासन ने अदालत को दिए गए स्पष्टीकरण में बताया था, कि जो भोजन मुख्तार अंसारी को दिया जाता है। वही भोजन जेल के अन्य 900 कैदियों को भी दिया जाता है। साथ ही पुलिस अधिकारियों द्वारा भोजन के सेवन के बाद खाने की गुणवत्ता की जांच कर मुख्तार अंसारी को भोजन दिया जाता है।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 5 9
Views Today : 7
Total views : 18180

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!