- सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ समेत दोनो उप मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद
- विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना समेत आरएलडी के विधायक रहेंगे मौजूद
न्यूज़ डेस्क
लखनऊ:– उत्तर प्रदेश सरकार का पूरा मंत्रिमंडल समेत सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ व दोनों उपमुख्यमंत्री आज अयोध्या की यात्रा विधान भवन से आरंभ करेंगे। मुख्यमंत्री योगी अपने राजकीय हेलीकॉप्टर से महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट पहुचेंगे। बाकी पूरा मंत्रिमंडल यह यात्रा विधान भवन से प्रारंभ कर 11:30am बजे अयोध्या पहुंचेगी इसके बाद 12:30 pmबजे हनुमानगढ़ी के दर्शन के पश्चात रामलला के दर्शन कर 3:15pm बजे अयोध्या से लखनऊ के लिए वापस प्रस्थान करेंगे। इस दौरान सरकार के कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना एवं आरएलडी विधायक भी शामिल रहेंगे। प्रशासन ने इस हाई प्रोफाइल यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर लिया हैं।
यह भी पढ़ें
UPSRTC:-न्यायालय की अवमानना में बढ़ेंगी मुश्किलें,मनमाने ढंग से कार्यवाही कर रहे अधिकारी – Nation Station News
https://nationstationnews.com/jobs/5343/