- एसडीएम के आदेश के बावजूद दबंगो के कब्जे में तालाब
- रास्ते में भी रोड़ा अटका रहा दबंग, ग्रामीण परेशान
नेशन स्टेशन ब्यूरो
अलीगढ़:– मामला अलीगढ़ के इगलास तहसील के ग्राम नगला डाकुर का है। जहां पर लगभग 200 वर्ष पुराने तालाब को भू माफिया अपने कब्जे में लेने के लिए आए दिन मिट्टी की पटान करने में लगे हुए हैं। प्रशासन भी मूक बाधिर बनकर सिर्फ टाल मटोल करने में लगा हुआ है। बार-बार ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीम इगलास ने तालाब खाली करने के आदेश तो दे दिए, परंतु प्रशासन की निचली मिली भगत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भू-माफिया मुक्त प्रदेश होने का सपना तोड़ने में लगे हुए हैं। सूबे के मुखिया आए दिन भू-माफिया पर नकेल कसने की बात कहते रहते हैं।
परंतु सरकारी मुलाजिम मुख्यमंत्री जी के सपनों को चकनाचूर करने में लगे हुए हैं। एसडीएम साहब ने तालाब खाली करने के आदेश तो दे दिए, परंतु भ्रष्टाचार के भेट चढ़े निचले स्तर के अधिकारी मामले में हीला-हवाली करते साफ देखे जा सकते हैं। उक्त ग्रामीणों के अनुसार पिछले 6,7 सालों से ग्राम वासियों की शिकायत के बावजूद भी तहसील प्रशासन भूमाफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। कृपादृष्टि इतनी है,कि आदेश होने के बावजूद भी आदेश का पालन नहीं कराया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार यह सब हल्का के तैनात लेखपाल की मिली भगत से हो रहा है।भू माफिया चारों तरफ से मिट्टी से भराव कर दिन प्रतिदिन अतिक्रमण कर रहे हैं। और तालाब की जमीन को अपनी जमीन साबित करने में लगे हुए हैं। वहां पर स्थित पूजा स्थल व कुआं तक भी ग्रामीणों के आने-जाने में दबंग द्वारा रोक-टोक किया जाता है। जिसके कारण लोगों के आस्था पर भी चोट पहुंच रही है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
उप जिलाधिकारी इगलास से जब हमारे संवाददाता ने बात की तो उपजिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेकर कार्यवाही की बात की, ग्रामीणों के अनुसार 2015 से इस मामले में पत्राचार किया जा रहा हैं। परंतु हर बार मामले को देखने की बात कह कर टाल मटोल कर दिया जाता है।
यह भी पढ़ें
https://nationstationnews.com/latest-news/5310/