22 जनवरी को होगा अयोध्या का अभेद सुरक्षा घेरा, जाने कहां तक जा सकेगें आने वाले श्रद्धालु

Picture of nationstationnews

nationstationnews

 

  • 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम चंद्र जी का होना है प्राण प्रतिष्ठा 
  • प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे प्रधानमंत्री समेत देश की नामचीन हस्तियां

नेशन स्टेशन ब्यूरो

अयोध्या:- अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्री रामचंद्र जी का ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा करने की तैयारी को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इसी के साथ अयोध्या जनपद की पुलिस समेत देश की अनेक सुरक्षा एजेंसियां अयोध्या की अभेद सुरक्षा घेरा मजबूत करने के लिए अभी से AI ( आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के माध्यम से सुरक्षा अभियान व सत्यापन प्रक्रिया को पूरा कर रहे हैं। एटीएस के साथ एनएसजी के कमांडो भी हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे। जनपद के पांच प्रमुख मार्गों पर डायल 112 की तैनाती की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। इसी के साथ अयोध्या में CRPF की छह कंपनियां PAC की तीन कंपनियां UPSSF की 9 कंपनियां व 7000 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है।

यह भी पढ़ें

https://nationstationnews.com/latest-news/5254/

कब से शुरु होंगे पूजा विधान

22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों से चल रही हैं। इसी के साथ 16 जनवरी से ही विधि विधान पूर्वक पूजा पद्धतियां शुरू हो जाएंगे। बताते चलें कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में देश के 121 पंडितों द्वारा पूजा पद्धति संपन्न की जाएगी। राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 9 हवन कुंड तैयार किए गए हैं, एवं उनके तैयार किए जाने में ईट,बालू,मिट्टी,गोबर,पंचगव्य और सीमेंट जैसी सामग्रियां प्रयोग की जा रही हैं। 8 दिशाओं के लिए बनने वाली हवन कुंड शुभ फलों की प्राप्ति करने के लिए बनाए गए हैं। जिसे शास्त्रीय पद्धति को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है। पूजा के लिए दो मंडप तैयार किए गए हैं।

कौन-कौन लोग जा सकेंगे अयोध्या

22 जनवरी के दिन अयोध्या में सिर्फ वही लोग जा सकेंगे, जिनके पास रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता भेजा जा चुका होगा।इसी के साथ जिनके पास निमंत्रण पत्र अथवा ड्यूटी पास होंगे,वही अयोध्या के अंदर प्रवेश पा सकेंगे।इसके अलावा आम जनमानस को अयोध्या 22 जनवरी के दिन ना आने की अपील मंदिर समिति द्वारा की गई है। अयोध्या नगरी को एक अभेद किले में तब्दील किया जा रहा है। जहां पर बिना प्रशासन की अनुमति के एक परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। 22 जनवरी के दिन सभी तरह के धर्मशालाओं,होटल व अन्य प्रतिष्ठानों की प्री बुकिंग को रद्द कर दिया गया है। इसी दिन अयोध्या एयरपोर्ट पर 100 से अधिक प्लेन लैंड करेंगे। जिसके कारण जनपद का रूट डायवर्जन भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

https://nationstationnews.com/latest-news/5260/

Disclaimer: यहां उपलब्ध कराईं गई सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है।यहां यह बताना जरूरी है कि nationstationnews.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 6 2
Views Today : 3
Total views : 18183

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!