DK ठाकुर बने ADG मेरठ ज़ोन, गोरखपुर के ADG अखिल को कानपुर कमिश्नर का चार्ज

Picture of nationstationnews

nationstationnews

 

 

  • पूर्व में लखनऊ एसएसपी एवं डीआईजी समेत एटीएस एवं सीबीआई जैसे विभागों में रह चुके हैं डीके ठाकुर।।
  • नव वर्ष पर उत्तर प्रदेश सरकार ने 7 आईपीएस का तबादला किया इनमें से सबसे प्रमुख पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के एडीजी डी के ठाकुर का तबादला हैं, जिन्हें एडीजी जोन मेरठ बनाया गया हैं।

विनय प्रताप सिंह।

लखनऊ: नव वर्ष पर उत्तर प्रदेश सरकार ने 7 आईपीएस का तबादला किया। इनमें से सबसे प्रमुख चेहरा उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड के एडीजी ध्रुव कांत ठाकुर रहे, जिन्हें एडीजी जोन मेरठ बनाया गया है। इससे पहले डीके ठाकुर लखनऊ एसएसपी/ डीआईजी उसके बाद योगी सरकार में लखनऊ पुलिस कमिश्नर का पद संभाल चुके हैं। वर्तमान में ठाकुर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के एडीजी थे, अब उनको मेरठ जोन का एडीजी बनाकर फिर से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उनके स्थान पर अशोक कुमार सिंह को एडीजी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड बनाया गया है। डॉ एस के प्रताप कुमार एडीजी जोन गोरखपुर, राजीव सभरवाल एडीजी डॉ बी आर अंबेडकर अकैडमी मुरादाबाद, अखिल कुमार कानपुर के पुलिस कमिश्नर, सुजीत पांडे एडीजी पीएससी लखनऊ और डॉ रामकृष्ण स्वर्णकार को कानपुर पुलिस कमिश्नर रेट के पद से हटकर एडीजी पीटीसी सीतापुर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें

कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा के साथ रेप का प्रयास,विरोध करने में गंभीर से हुई घायल

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 6 0
Views Today : 1
Total views : 18181

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!