- प्रतापगढ़ में हो रहा हैं भव्य रामलीला का आयोजन
- 6 जिलों से मेले की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बुलाई गई है फ़ोर्स
वी.के. श्रीवास्तव
प्रतापगढ़:- जनपद में आज ऐतिहासिक भरत मिलाप की तैयारी पूरी की गई है। चित्रकूट,बांदा,हमीरपुर समेत 6 जिलों से सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त फ़ोर्स बुलाई गई हैं।जिले के 2000 पुलिसकर्मी भी आज सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं। मेले की निगरानी को लेकर प्रशासन पूरी तरीके से चाक चौबंद हैं। निगरानी का जायजा लेने के लिए आईजी जोन प्रयागराज एसपी सतपाल अंतिल के साथ चौक,घंटाघर से फ्लैग मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का मुवायना किया । जनपद को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मेले में पहुंचने वाले लोग व अन्य लोग सुरक्षित व्यवस्था के लिए प्रशासन की सराहना कर रहे हैं।शहर का ऐतिहासिक भरत मिलाप सकुशल संपन्न करने के लिए रामलीला कमेटी भी अपना पूरा योगदान दे रही हैं।
Author: nationstationnews
Post Views: 614