अब दौड़ती दिखेगी,देश की पहली रैपिड रेल,इंतजार खत्म,जानें कहाँ से कहाँ तक चलेगी यह रेल

Picture of nationstationnews

nationstationnews

  • पहले 17 किमी. रेलखंड पर दौड़ेगी रैपिड रेल
  • जल्द ही पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे रैपिड रेल

अभिनव प्रताप सिंह

गाजियाबाद। बहुत जल्द देश की राजधानी दिल्ली से मेरठ के बीच देश की पहली रैपिड रेल पटरी पर दौड़ लगाएगी।यह ट्रेन पहले 17 किलोमीटर के लिए चलाई जाएगी। बाद में इसे बाकी के दूरियों के लिए संचालित किया जाएगा। 17 किलोमीटर के रूट पर पांच स्‍टेशन साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते दिनों गुरुवार को गाजियाबाद में उन आयोजन स्थलों का निरीक्षण किया जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की पहली रैपिड रेल का उद्घाटन करेंगे।पीएम मोदी अगले सप्ताह इस रैपिड रेल का उद्घाटन करने के साथ ही एक रैली को संबोधित करेंगे।

योगी ने दिये अधिकारियों को निर्देश

सीएम योगी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को सभी कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही भाजपा पदाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। सीएम ने वसुंधरा सेक्टर-8 में पीएम के जनसभा स्थल और साहिबाबाद में रैपिडएक्स स्टेशन का निरीक्षण भी किया।पीएम मोदी 20 या 21 अक्टूबर को इसका उद्घाटन कर सकते हैं।

बता दें कि पहले फेज में दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 17 किमी लंबे रेलखंड पर रैपिड रेल दौड़ लगाएगी।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 6 0 1 1
Views Today : 2
Total views : 21393

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!