- 15 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धर लिए गए थे समाज कल्याण विभाग के बाबू आनंद उपाध्याय
- वजीफे के एवज में रकम वसूलते थे बाबू, शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
शिवम मोदनवाल
अयोध्या:-एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने विकास भवन स्थित समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में तैनात एक लिपिक को वजीफा उपलब्ध कराने के एवज में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए बाबू को कैंट थाने ले जाया गया, जहां पर उससे गहन पूछताछ भी की गई। बता दें कि मिल्कीपुर तहसील के हर इक्टनगंज ब्लॉक स्थित एक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने शिकायत दर्ज कराई थी प्रधानाचार्य शिवपूजन सिंह ने समाज कल्याण विभाग में तैनात कनिष्ठ सहायक आनंद विक्रम उपाध्याय को स्कूल के यूजर आईडी पासवर्ड देने के नाम पर 15,000 रिश्वत की मांग की गई। जिस के बाद प्राचार्य ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी थी। टीम ने पूरे प्लान के साथ कनिष्ठ लिपिक सहायक को रंगे हाथों धर दबोचा।
शिकायत के आधार पर ही एंटी करप्शन टीम के ब्यूरो प्रमुख निरीक्षक दिनेश उपाध्याय अमित कुमार सिंह की टीम ने बुधवार की सुबह ही प्लान के साथ पूर्व नियोजित ढंग से आरोपी लिपिक को रुपए देते हुए टीम सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लिपिक को कैंट थाने ले जाया है।