रायबरेली:खण्ड विकास कार्यालय सताँव में प्रधानमंत्री उद्घोषित “मेरी माटी मेरा देश” के अन्तर्गत मनाया गया कार्यक्रम, सैकड़ो स्थानीय रहे मौजूद

Picture of nationstationnews

nationstationnews

 

  • हर ग्राम पंचायत से कलश में पहुँचे माटी,चावल,व पौधे
  • कलशों व पौधों को एकत्रित कर दिल्ली भेजा जाना है प्रस्तावित,अमृत उद्यान के नाम से पौधों का होगा संरक्षण
  • देश के हर कोने से लगभग 7500 कलशों व पौधों के पहुँचने की उम्मीद

गौरव श्रीवास्तव

विभिन्न ग्राम पंचायतों से ब्लॉक पहुँचे कलश


रायबरेली:
-भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में कार्यक्रम “मेरी माटी मेरा देश” देश के सभी कोनों में मनाया जा रहा है। पीएम मोदी ने ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान का सुझाव देते हुए कहा था कि इसकी टैगलाइन ‘मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन’ है। अभियान वेबसाइट के अनुसार, “राष्ट्रव्यापी अभियान राष्ट्र और बहादुरों की उपलब्धियों काे जश्न मनाने को लेकर है।”

द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि

 

इस वर्ष यह अभियान गांव, पंचायत, ब्लॉक, शहरी स्थानीय निकाय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके ‘जनभागीदारी’ को बढ़ावा देने के लिए है। इसके तहत हमारे अमर शहीदों की याद में देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में रायबरेली जनपद के सतांव ब्लॉक में “मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी शशि कुमार तिवारी सहित भूतपूर्व ब्लॉक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह व वर्तमान ब्लॉक प्रमुख आशुवेंद्र सिंह ने किया।

जागरूकता रैली निकालते कर्मचारी व उपस्थित ग्रामीण

उन्होंने कहा यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरिगामी सोच के अनुरुप महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने वाला कार्य है। इसके अंतर्गत प्रत्येक गावों की मिट्टी को लेकर दिल्ली भेजा जायेगा। देश के कोने कोने से पहुंचने वाली मिट्टी व पौधे देश के अमर बलिदानी सपूतों के वीरता को देश के दिल दिल्ली से समूचे देश में गौरवगाथा की ख़ुशबू बिखेरने का काम करेगा। इस दौरान यहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया।

साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बच्चों ने सभागार में आयोजित बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति दी। इस दौरान खंड विकास कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों सहित अलग अलग ग्राम पंचायतों से पहुंचे सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 6 3
Views Today : 4
Total views : 18184

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!