रिश्वत लेते धर लिए गये श्रम प्रवर्तन अधिकारी,जाने क्या है पूरा मामला

Picture of nationstation

nationstation

  • शिकायत निस्तारण के नाम पर माँगे गये थे पचास हज़ार
  • घूस मिलने पर शिकायत के निस्तारण की कही गई थी बात

 

श्रम प्रवर्तन अधिकारी को पकड़कर ले जाती विजिलेंस टीम
श्रम प्रवर्तन अधिकारी को पकड़कर ले जाती विजिलेंस टीम

अभिषेक प्रताप सिंह
मुरादाबाद
। मामला मुरादाबाद के लखनऊ दिल्ली हाईवे पर स्थित रिलायंस वीपी मोबिलिटी लिमिटेड पेट्रोल पंप का है। जहाँ पर उपभोक्ता द्वारा पंप की शिकायत पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी जाँच के लिए पहुँचे थे। निरीक्षण के दौरान कई ख़ामियो के मिलने पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुभाष भारती द्वारा पंप संचालक से शिकायत के निस्तारण व कार्यवाही न करने के लिए पचास हज़ार रुपये घूस की माँग कर दी गई। अधिकारी द्वारा घूस मिलने पर किसी तरह की कार्यवाही न करने को कहा गया था।
जिसके बाद पंप संचालक के घूस माँगने की शिकायत विजिलेंस टीम से कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर विजिलेंस टीम भी सक्रिय हो गई। कुछ देर बाद ही विजिलेंस टीम ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को रंगे हाथों दबोच लिया,जिससे पूरे कार्यालय में अफ़रा तफ़री का माहौल बन गया। विजिलेंस टीम के एएसपी अरविंद यादव ने बताया मूढ़ापांडे थाना क्षेत्र में रिलायंस पेट्रोल पम्प के पंप संचालक से श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुभाष भारती द्वारा घूस माँगने की जानकारी प्राप्त हुईं थी। घटना को त्वरित संज्ञान में लेकर अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया अधिकारी के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज़ कर बरेली भेजा गया है।

nationstation
Author: nationstation

News channel

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 6 2
Views Today : 3
Total views : 18183

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!