- आदेश रायबरेली की नवागत पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने जारी किया, थाना स्तर पर पुलिसिंग को सटीक करने की निर्देश दिए
- एसओजी टीम को भी सक्रिय करने के दिए निर्देश, कहां बेहतर पुलिस व्यवस्था के लिए एसओजी का सक्रिय रहना जरूरी
न्यूज़ डेस्क
रायबरेली:- सिद्धार्थ नगर से जनपद रायबरेली पहुंचे नवागत पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने रायबरेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जॉइनिंग के साथ ही फरियादियों की जनसुनवाई की। जनसुनवाई के साथ संबंधित थानों से आ रहे मामलों पर थाना अध्यक्षों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए साथ ही यह भी स्पष्ट निर्देश जारी कर दिया कि यदि किसी भी थाने क्षेत्र से कोई फरियादी पुलिस अधीक्षक कार्यालय आता है, तो थानेदारों की भी भूमिका की गहन जांच होगी इसी के साथ जनपद रायबरेली की पुलिसिंग व्यवस्था मानो सहर सी गई है।जहां एक तरफ जनपद के सभी थानाध्यक्ष,पहुंचे नए पुलिस अधीक्षक का मूड जानने में लगे हैं। वहीं बेहतर पुलिसिंग के लिए शक्ति भी दिखानी शुरू कर दिया है।
कहां से है आईपीएस अभिषेक कुमार अग्रवाल
2017 बैच के आईपीएस अफसर अभिषेक कुमार अग्रवाल मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं इससे पहले भी वह ललितपुर सिद्धार्थनगर जैसे जनपदों में पुलिस अधीक्षक के तौर पर कार्य कर चुके हैं। वहीं रायबरेली में भी फरियादियों को जनसुनवाई के माध्यम से बेहतर न्याय मिल सके। व बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था पर कैसे काम किया जाए। इस संबंध में अपने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। लापरवाही करने वाले थानेदारों पर भी एक्शन लेने की बात कही है।
यह भी देखें
जनपद में पहुंचे एसपी ने कई पुलिस टीमों व अपराध नियंत्रण हेतु बदलावों के भी संकेत दिए।साथ ही एसओजी टीम के भी सक्रिय करने के निर्देश जारी किए गए हैं। एवं कार्य के प्रति अपनी मनमानी करने वाले थानाध्यक्षों व अन्य जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए बनाई गई टीमों में मनमानी रवैया अख्तियार करने वाले कर्मचारियों के लिए बेहतर काम के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। साथ ही जनपद से पुलिस कर्मियों की आने वाली शिकायतों को संज्ञान में लेकर तत्काल कार्रवाई करने के भी संकेत दिए हैं।
यह भी पढ़ें
डीएम के घर पड़ा छापा, 8 लाख नगद हुए जप्त,व घंटो तक ईडी ने की पूछताछ