पुलिस में होगी 60 हज़ार से ज्यादा भर्तियां इसके अलावा भी अन्य पदों पर सरकार ने खोला रिक्तियों का पिटारा

Picture of nationstationnews

nationstationnews

 

  • सिर्फ़ पुलिस विभाग में ही होंगी 60 हजार से अधिक भर्तियां,27 दिसंबर से भरे जाएंगे फॉर्म
  • जाने और किन किन विभागों में हैं रिक्तियां

लखनऊ:- साल 2023 के जाते-जाते सरकार ने भर्तियों की बहार लेकर आ गई है। अकेले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने हीं 60000 से अधिक कांस्टेबलों की भर्ती के लिए रिक्त पदों पर विज्ञापन जारी किए हैं।जिसे 27 दिसंबर 2023 से 16 जनवरी 2024 के बीच फार्म की जानकारी भरकर जमा किया जा सकेगा।

क्या होगी चयन प्रक्रिया

वैसे पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद के लिए 10वीं 12वीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर पाएंगे जिनके लिए आयु की बाध्यता 18 साल से लेकर 22 साल तक तय की गई है। ज्यादा जानकारी के लिए आप पुलिस प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर जानकारी देख सकते हैं। वैसे सिलेक्शन प्रोसेस कि अगर हम बात करें तो, अभ्यर्थियों को अलग-अलग चरणों के हिसाब से लिखित व फिजिकल परीक्षा उसके बाद डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन व फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट जैसे कई राउंड पास करने होंगे। एक चयन प्रक्रिया को पार करने के बाद ही दूसरे प्रक्रिया में विद्यार्थियों का चयन हो सकता है।

कहां से होगा आवेदन

अभ्यर्थी अप्लाई करने के लिए पुलिस प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन किया जा सकते है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ₹400 का आवेदन शुल्क भी देना होगा। जिसका पेमेंट ऑनलाइन तरीके से ही किया जा सकेगा।

अन्य पदों की रिक्तियां

1-अपरेंटिस – 3015 पद

14/01/2024 अंतिम तिथि

पश्चिम मध्य रेलवे

2-कांस्टेबल जीडी, राइफलमैन के पद – 26146

31/12/2023 अंतिम तिथि

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024

3-डायरेक्ट ग्रेड 3 और ग्रेड 4 पद – 12600

29/12/2023 अंतिम तिथि

असम भर्ती 2023

4-अपरेंटिस – 1814 पद

05/01/2024 अंतिम तिथि

आईओसीएल

5-एसीआईओ ग्रेड द्वितीय / तकनीकी – 226 पद

12/01/2024 अंतिम तिथि

इंटेलिजेंस ब्यूरो

6-एमपीएचडब्ल्यू, फार्मासिस्ट – 2453 पद

16/01/2024 अंतिम तिथि

ओएसएसएससी

7-नर्सिंग ऑफिसर, एक्स रे टेक्नीशियन, ट्यूटर – 1520 पद

01/01/2024 अंतिम तिथि

यूकेएमएसएसबी

8-एक्ट अप्रेंटिस – 3093 पद

11/01/2024बंद करने की तारीख

उत्तर रेलवे

9-असिस्टेंट – 300 पद

08/01/2024 अंतिम तिथि

यूनाइटेड इंश्योरेंस (यूआईआईसी)

10-सेक्शन ऑफिसर – 444 पद

12/01/2024 अंतिम तिथि

सीएसआईआर

11-सफाई कर्मचारी सह उप कर्मचारी और / या उप कर्मचारी – 484 पद

09/01/2024 अंतिम तिथि

12-सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी – 400 पद

09/01/2024 अंतिम तिथि

यूपीएससी एनडीए एनए 2024

13-संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा-457

09/01/2024

यूपीएससी सीडीएस 2024

14-स्नातक एवं तकनीशियन अपरेंटिस-400

07/01/2024

एसजेवीएन लिमिटेड

15-सहायक, शिक्षक, संकाय, अधिकारी, तकनीशियन आदि। – 500+

17/01/2024 अंतिम तिथि

केरल पीएससी

16-जेआरएफ, वैज्ञानिक / इंजीनियर के पद – 15

15/01/2024 अंतिम तिथि

एनएआरएल

17-कनिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक – 119

26/01/2024 अंतिम तिथि

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण

18-एक्ट अप्रेंटिस – 1104

24/12/2023

पूर्वोत्तर रेलवे

19-अपरेंटिस, इंजीनियर, ऑफिसर-600+

जनवरी 2024

एचएएल

20-ग्रुप सी के पद – 430

31/12/2023

यूकेएसएसएससी

21-संयुक्त तकनीकी सेवाएं-430

21/01/2024 अंतिम तिथि

ओएसएससी सीटीएसआरई 2023

22-डाटा एंट्री ऑपरेटर, अटेंडेंट – 277

05/01/2024 अंतिम तिथि

सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड

23-प्रबंधन प्रशिक्षु – 92

31/12/2023 अंतिम तिथि

सेल

24-प्रशिक्षु – 400

31/12/2023 अंतिम तिथि

बेसकॉम

25-ट्रेड अप्रेंटिस – 275

01/01/2024 अंतिम तिथि

नौसेना डॉकयार्ड विशाखापत्तनम

26- सिविल पुलिस, कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटे से-546

01/01/2024 अंतिम तिथि

यूपी पुलिस

27-पेटेंट और डिजाइन परीक्षक-553

जनवरी 2024 अंतिम तिथि

एनटीए

28-सैन्य नर्सिंग सेवा (एमएनएस) – 100+

26/12/2023 अंतिम तिथि

भारतीय सेना

29-विशेषज्ञ ग्रेड तृतीय-76

11/01/2024 अंतिम तिथि

यूपीएससी

30-ग्रुप सी, ग्रुप डी के पदों पर खेल कोटे में – 54

26/12/2023 अंतिम तिथि

दक्षिण पूर्व रेलवे

यह भी पढ़ें

आंसू,आक्रोश ने लगाई बुलडोजर की रफ्तार पर लगाम, 7 घंटे की जद्दोजहद के बाद हाईकोर्ट ने लगाया बुलडोजर पर लगाम

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 5 9
Views Today : 7
Total views : 18180

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!