- पुष्पांजलि पर आयोजित हुआ था कार्यक्रम, बच्चों ने गाए मधुर संगीत
उमेश श्रीवास्तव
लालगंज:– शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान राम कुमारी देवी न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल तेजगांव में नवरात्र कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य इंद्र विक्रम सिंह जी ने अपने कर कमलों द्वारा आदिशक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण से किया। तत्पश्चात संस्थान के अन्य शिक्षक – शिक्षिकाओ द्वारा आदिशक्ति माँ दुर्गा जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया । कार्यक्रम के अगले चरण में अनिका ,आद्या ,वर्षा ,राधिका, शुभी, मुस्कान एवं वैष्णवी आदि छात्राओं ने माँ दुर्गा जी की स्तुति में “धरती गगन में होती है तेरी जय जयकार मां ” गीत की मधुर संगीतमय प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । तत्पश्चात् कक्षा 9 की छात्रा प्रगति मिश्रा ने मां दुर्गा की स्तुति में संगीतमय मधुर नृत्य की प्रस्तुति ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
यह भी पढ़ें
अब पानी में भी भारत की ताकत बढ़ाने पर जोर, रक्षा मंत्रालय ने किया अनुबंध – Nation Station News
अब पानी में भी भारत की ताकत बढ़ाने पर जोर, रक्षा मंत्रालय ने किया अनुबंध
दर्शक विद्यार्थियों ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का करतल ध्वनि से उत्साह वर्धन किया। तत्पश्चात हिंदी प्रवक्ता ज्ञानेंद्र कुमार ने नवरात्रि पर्व के आयोजन के कारण एवं उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। अंत में विद्यालय परिवार के प्रधानाचार्य इंद्र विक्रम सिंह जी ने अपने समापन अभिभाषण में नवरात्रि पर्व को बल, बुद्धि, विद्या, पवित्रता और सिद्धि प्राप्ति का विशेष अवसर बताया। अंत में प्रधानाचार्य जी ने समस्त विद्यालय परिवार को शारदीय नवरात्रि पर्व की अनन्त हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।