- पहले दिखाएं तेवर, फ़िर कबूला बिना बुलाए आए थे मेहमान
- देसी तमंचा लहराने पर हुआ शक तो बुलाया पुलिस
- शादी में घुस कर उड़ा रहे थे दावत, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार; बिन बुलाए ‘मेहमानों’ की ऐसे खुली पोल
- लखनऊ के सरोजनीनगर में रविवार की रात एक लॉन में आयोजित वैवाहिक समारोह में बिना आमंत्रण खाने की मंशा से घुसने वाले दो युवक जेल पहुंच गए
न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। बहुचर्चित थ्री इडियट्स हिंदी फिल्म के एक सीन जब प्रोफेसर वीरू सहस्त्रबुद्धि की की बेटी की शादी में बिना आमंत्रण उनके ही संस्थान के छात्र रैंचो, राजू रस्तोगी और फरान कुरैशी खाना खाने घुस जाते हैं। उनकी पहचान होने पर पकड़े जाते है, मगर जेल जाने से बच जाते हैं।
इसी तरह लखनऊ के सरोजनीनगर में रविवार की रात एक लॉन में आयोजित वैवाहिक समारोह में बिना आमंत्रण खाने की मंशा से घुसने वाले दो युवक जेल पहुंच गए। सरोजनीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र गिरी के मुताबिक बिना बुलाए शादी में शामिल होकर मंच पर असलहा लहराने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने सोमवार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत भेजा है।
सरोजनीनगर के लॉन के अंदर आयोजित विवाह समारोह में पारा के सरोसा भरोसा निवासी राकेश यादव और महमूदपुर निवासी धीर यादव बिना निमंत्रण खाने की मंशा से घुस गए।
दोनों को शादी में भरपेट खाना खाने के बाद डांस की सूझी। दोनों आरोपियों ने एक अवैध 315 बोर का असलहा और कारतूस लेकर घराती-बराती के साथ डांस करने पहुंच गए। वहां स्टेज पर असलहा लहराकर दोनों आरोपी डांस करने लगे।
पहले तेवर दिखाया की आमंत्रित है, फिर खुल गई पोल
लॉन के मैनेजर के मुताबिक एक पक्ष ने दोनों युवकों की हरकत पर शिकायत की। दोनों युवकों ने पूछने पर बड़े तेवर में बताया कि वे लड़की की ओर से आमंत्रित हैं, तभी शादी में आए हैं। इस पर लड़की पक्ष से पूछा गया तो उन्होंने पहचान करने से इनकार कर दिया। इसके बाद आरोपी लड़के पक्ष से आने का बात कहने लगे। लड़के पक्ष को बुलाकर पहचान करवाने के बाद आरोपियों की पोल खुल गई।
पुलिस के सामने कबूला, बिना आमंत्रण घुसे शादी में घुसे थे
दोनों पक्षों की ओर से आरोपियों की पहचान से इनकार होने के बाद लॉन मैनेजर ने सरोजनीनगर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मियों के सामने दोनों युवकों ने तुरंत कबूल कर लिया कि वे बिना आमंत्रण शादी में आए हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी राकेश से 315 बोर का एक देसी तमंचा, एक कारतूस और धीर के पास दो कारतूस पुलिस ने जब्त किया।
यूट्यूब पर देखें