1 सदस्य को मिलेगी नौकरी,15 लाख की आर्थिक मद्द भी करेगी सरकार,हड़ताल ख़त्म

Picture of nationstationnews

nationstationnews

  • कल से बहाल होगी हरियाणा रोडवेज़

नेशन स्टेशन डेस्क
हरियाणा:- हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी की हत्या के मामले में फ़िरहाल हरियाणा रोडवेज़ की हड़ताल को टाल दिया गया है।  हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा की मीटिंग परिवहन मंत्री महोदय के साथ हुई।जिसमें सांझा मोर्चा की रखी गई मांगों पर परिवहन मंत्री के साथ  सहमति बन गई है।जिसमें मृतक के परिवार को 15 लाख रुपए  व एक सरकारी नौकरी तथा हत्यारो को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया गया है। जिसके बाद सांझा मोर्चा ने हड़ताल को वापस लेने का फैसला किया है। जिसके बाद हरियाणा रोडवेज़ की  हड़ताल समाप्त हो गई है।कल से सभी कर्मचारी साथी अपनी ड्यूटी अनुसार समय पर पहुंचकर सभी अपनी सेवा पर हाजिर होंगे। साँझा मोर्चा ने कहाँ कि इस दुख की घड़ी में सभी साथियों ने जो सहयोग दिया है,उसके लिए परिवहन विभाग के सभी कर्मचारियों की तरफ से व परिवहन विभाग के सभी संगठनों की तरफ से आभार व्यक्त किया है।बताते चले कि पिछले कई दिनों से सरकार के मामले कि अवमानना करने के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल की घोषणा की थी।

 

यह भी पढ़े

शमी के 7 विकेटों ने भारत को दिलाई 70 रनो से जीत , फ़ाइनल में पहुंचा भारत

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 5 9
Views Today : 7
Total views : 18180

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!