- रिपोर्ट लगाने के नाम पर पीड़ित से 6000 रुपये लेते कानूनगो को किया गया रंगे हाथों गिरफ्तार
- लखनऊ से 6 सदस्यसीय टीम ने किया गिरफ्तार
वी.के. श्रीवास्तव
प्रतापगढ़:- मामला उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ का है। जहाँ रिपोर्ट लगाने के नाम पर पट्टी तहसील में तैनात कानूनगो रमा शंकर सिंह को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया गया। बताते चले की नगर कोतवाली चिलबिला के पास ही रिपोर्ट लगाने के नाम पर क़ानून गो ने एक युवती से छ हज़ार रुपयों की माँग कर ली।
यह भी पढ़े
जिसकी शिकायत पीड़िता ने एंटी करप्शन टीम से कर दी। मामले में दोषी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए छः सदस्यीय टीम गठित कर दी। क़ानून गो को रंगे हाथों पकड़ने के लिए एंटी करप्शन टीम ने प्लान तैयार किया । जैसे ही क़ानून ग़ो ने घूस की रक़म ली वहीं मौक़े पर मौजूद एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा। मामले को संज्ञान में लेकर दोषी क़ानून ग़ो की गिरफ़्तारी नगर कोतवाली के चिलबिला के पास से हुई।
यह भी पढ़े
खेत में शौच से किया मना तो दबंगों ने कुल्हाड़ी से पीटकर किया लहू लुहान,मौत पढ़े पूरी ख़बर