•   स्कूल से बच्चों को घर लेकर जा रही थी वैन, बाल बाल बचे सभी बच्चेे
  • रोड़वेज बस में 60 से अधिक यात्री थे सवार एक दर्जन से अधिक यात्री हुए घायल

रिपोर्ट: अनुराग श्रीवास्तव

 

गुरुबख़्सगंज/रायबरेली: कानपुर राजमार्ग पर अटौरा स्थित सकलनारायण इण्टर कॉलेज के पास सुल्तानपुर खेड़ा मोड़ के निकट बुधवार की शाम SJS स्कूल की मैजिक से हल्की टक्कर होने के बाद रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। हादसे में बस पर सवार यात्रियों में से आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची अटौरा चौकी पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। इस घटना में स्कूल की मैजिक पर सवार स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए।
बुधवार की शाम करीब तीन बजे केलौली स्थित SJS स्कूल की मैजिक छुट्टी के बाद बच्चों को सुल्तानपुर खेड़ा गांव उनके घर छोड़ने जा रही थी। अटौरा स्थित सकलनारायण इण्टर कॉलेज के पास जैसे ही मैजिक सुल्तानपुर खेड़ा मोड़ की ओर मुड़ने लगी, सामने से आ रही विकास नगर डिपो की बस (UP35T7166) से मैजिक (UP33BT0583) को हल्की टक्कर लग गई। इससे बस अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। इस हादसे में बस पर सवार 60 यात्रियों में से आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये। सभी घायलों को अटौरा चौकी पुलिस ने इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। मैजिक पर सवार सभी 13 बच्चे बाल बाल बच गए।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 6 5
Views Today : 8
Total views : 18188

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!