•  डायल 112 में बेहतर रखरखाव हेतु पीआरवी 1949 के होमगार्ड्स को किया गया सम्मानित
  • आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सांप्रदायिक सौहार्द को बनाएं रखने के लिए सभी थानाध्यक्षों को दिए निर्देश

रिपोर्ट – प्रशांत सिंह

एटा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में अपराध समीक्षा व सैनिक सम्मेलन की बैठक की गयी जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/थानाप्रभारी / शाखा प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

 

प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले कर्मचारियों का विवरण निनवत है- मॉनिटरिंग सेल में तैनात आरक्षी यज्ञपाल द्वारा माह नवंबर 2021 में पोक्सो अधिनियम सहित अन्य मामलों में सार्थक प्रयास कर माननीय न्यायालय से सम्मान आदि आदेशिकाऐं समय से जारी कराकर संलिप्त आरोपियों को आजीवन कारावास व अर्थदंड से दंडित कराने में सफलता प्राप्त की गई है, जिसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित करते हुए पुलिस अधीक्षक एटा

  पुलिस लाइंस एटा में शुक्रवार की परेड के उपरांत निरीक्षण से पीआरवी वाहन संख्या यूपी 32 डीबी 1949 का रखरखाव उच्च कोटि का पाया गया। इस पर तैनात होमगार्ड्स देवेंद्र कुमार तथा होमगार्ड्स राकेश कुमार द्वारा यूपी 112 में तैनाती के दौरान सुपुर्द किए गए दायित्वों का निर्वहन रुचि लेकर किया गया है, जिसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया 

 पुलिस अधि0/कर्मचारीगण द्वारा पूर्व में उठायी गयी समस्याओं के निस्तारण हेतु समीक्षा कर सम्बंधित को उनके निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

आगामी विधान सभा चुनावों के मद्देनजर सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने थानों पर शांति समिति की बैठक आयोजित कर कोविड -19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जनपद में सामाजिक सांप्रदायिक सौहार्द सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

सभी थाना प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्र में चिन्हित किए गए कुख्यात अपराधियों के सत्यापन एवं उनके विरुद्ध की जाने वाली कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। अवैध शराब के निर्माण, अपमिश्रित शराब की बिक्री एवं तस्करी पर शत-प्रतिशत कार्यवाही की जाए।संपत्ति जब्तीकरण हेतु चिन्हत किए गए अपराधियों के संबंध में कई जाने वाली कार्यवाही ।गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही हेतु प्रस्तावित गैंगचार्ट के संबंध में समीक्षा।

सभी अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी अपने अधीनस्थों को गाईड करें, क्षेत्राधिकारी स्वयं क्षेत्र में निकले ड्यिूटीरत अधीनस्थों को चैक करें, उनकी किसी भी समस्या को संज्ञान लेते हुये उसका तत्काल निराकरण करायें।

लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा वांछित/वारण्टी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाये।

जनशिकायती प्रार्थना पत्र, आईजीआरएस प्रकरण में प्राप्त प्रकरणों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण समय से सुनिश्चित किया जायें। साथ ही सभी क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने सर्किल के थानों पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की गुणवत्ता की रैण्डम चैकिंग की जाये। सभी थानाध्यक्ष पीड़ित/आवेदक से स्वयं वार्ता कर उनकी समस्या के निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी करें। 

ऑपरेशन पहचान से संबंधित अपराधियों के सत्यापन हेतु संबंधित को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।सभी अधिकारी व कर्मचारी अपना व्यवहार उच्चकोटि का रखें। नियमानुसार वर्दी धारण करें। आचरण में सौम्यता एंव शालीनता रखी जाये। दुर्व्यवहार की शिकायत पर दोषी कर्मियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।गोष्ठी के अन्त में सभी राजपत्रित अधिकारियों से अपना पर्यवेक्षण सुदृढ रखते हुये उक्त बिन्दुओं पर अधीनस्थों द्वारा की जा रही कार्यवाही का निरन्तर अनुश्रवण कर वाॅछित कार्यवाही समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने की अपील की गयी।_

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 6 6
Views Today : 9
Total views : 18189

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!