कैंडल मार्च निकालते जर्नलिस्ट एसोसिशन के पदाधिकारी |
- शहीद हुए सिपाहियो की सहादत को नमन करने के लिए कस्बे में निकाला गया कैंडल मार्च
रिपोर्ट- उमेश श्रीवास्तव
लालगंज,रायबरेली:उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन तहसील लालगंज जनपद रायबरेली के द्वारा देश की सेवा के लिये समर्पित सीडीएस जनरल विपिन रावत जी के आकस्मिक निधन पर कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । कैंडल मार्च तिकोना पार्क स्थित शहीद लाल चंद्र स्वर्णकार पार्क से निकलकर गांधी चौराहा स्थित भारत माता की प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि कर समाप्त हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष सुशील शुक्ला ,उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव ,अतुल त्रिपाठी, प्रवक्ता याकूब खान, महामंत्री चंद्र शेखर सिंह, मंत्री अजय सिंह, विजय सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह, देवेंद्र अवस्थी, अशोक शुक्ला, यशपाल सिंह , राजपाल सिंह, आदित्य वर्मा, भाजपा नेता बच्चा पांडेय, मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह श्री फाउंडेशन की उपाध्यक्ष सुधा द्विवेदी ,सौरभ सिंह ,व्यापारी नेता रोहित सोनी ,दिलीप स्वर्णकार, राजेंद्र कुमार वर्मा भाजपा नेता दीप प्रकाश शुक्ला ,अनूप पांडे, पूर्व विधि एवं न्याय मंत्री गिरीश नारायण पांडे, आयुष बाजपेई सहित सैकड़ो लोगों ने देश के वीर सपूत विपिन रावत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु नगर चौकी इंचार्ज गोपाल मणि मिश्रा मौजूद रहे। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार याकूब खान ने कहा विपिन रावत जी के आकस्मिक निधन से हम सभी देशवासी आहत हैं। सुशील शुक्ला ने कहा कि विपिन रावत जी के आकस्मिक निधन से हम सभी बहुत दुखी है देश की रक्षा के लिये सदैव समर्पित रहने वाले विपिन रावत जी को सदैव पूरा देश याद रखेगा।