• पुलिस के नाकेबंदी के बावजूद भी भागने में सफल हुए अपराधी 

 रिपोर्ट- अनुराग श्रीवास्तव 

खीरों/रायबरेली: थाना क्षेत्र के खीरों-गुरुबक्सगंज मार्ग थाने से 100 मीटर की दूरी पर ब्लॉक गेट के सामने से गुरुवार की शाम लगभग चार बजे स्कूटी से जा रही महिला के कान से बाइक सवार दो युवकों ने ब्लॉक गेट के सामने झुमकी नोच ली। महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने बाइक सवार युवकों का पीछा किया लेकिन वह खीरों निहस्था मार्ग की तरफ भाग निकले।

जानकारी के अनुसार खीरों थाना क्षेत्र के खजुहा गांव निवासी आशा पत्नी सोहनलाल हरचन्द्रपुर थाना क्षेत्र के खुशुमा गांव से वापस अपने घर आ रही थी उसमें आशा व उसकी बड़ी बहन रेखा बैठी थी। जैसे ही स्कूटी खीरों गुरुबक्सगंज मार्ग पर ब्लाक मुख्यालय खीरों के गेट पर पहुंची। तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने आशा के कान की झुमकी खींच लिया। जिससे उसका कान फट गया। महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने बाइको से बाइक सवार दोनों युवकों का पीछा किया । लेकिन वह ब्लाक के आगे से निहस्था मार्ग की तरफ तेज रफ्तार से भागने में सफल रहे । घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचकर महिला को सीएचसी खीरों पहुंचाया। घटना स्थल के आसपास लगभग 200 लोगो के मौजूद होने के बाद भी बदमाशो ने बुलंद हौसले के साथ घटना को अंजाम दिया। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना जानकारी के बाद से आनन फानन में पुलिस ने नाकेबंदी शुरू कर दी लेकिन युवक भागने में सफल हो गए ।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 4 2 9 4
Views Today : 10
Total views : 18988

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!