• अनूप सिंह की सूचना पर रक्तदान संस्थान ने दिया जरूरतमंद को दो यूनिट रक्त
  • रक्तदान संस्थान द्वारा सर्वेश मिश्रा की सूचना पर दिया गया रक्त

रिपोर्ट- वी. के. श्रीवास्तव


प्रतापगढ़: आज डॉ. सोनेलाल पटेल राजकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय प्रतापगढ़ के प्रोफेसर डॉ. जे.पी. वर्मा जी द्वारा रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय को संस्थान के द्वारा की जा रही जनसेवा से प्रेरित होकर ₹11000/-(ग्यारह हजार रुपए) का चेक संस्थाध्यक्ष को प्रदान किया गया। संस्था अध्यक्ष ने डॉ. जे.पी. वर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान के उत्तरोत्तर प्रगति में आप जैसे सहयोगियों का प्रमुख योगदान है। संस्थाध्यक्ष ने डॉ. वर्मा का आभार व्यक्त किया।

इसी क्रम में आज रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय द्वारा कुल तीन यूनिट रक्त  दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती मरीजों को संस्थान का डोनर कार्ड देकर नि:शुल्क प्रदान करवाया गया। संस्थान के प्रमुख सहयोगी अनूप सिंह की सूचना पर स्टार हॉस्पिटल प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज कृष्ण प्रताप सिंह उम्र 75 वर्ष निवासी दहिलामऊ प्रतापगढ़ जिनके कूल्हे के ऑपरेशन हेतु ब्लड की कमी के चलते डोनर के अभाव में संस्थान द्वारा दो यूनिट रक्त राजकीय स्वशासी  चिकित्सा महाविद्यालय प्रतापगढ़ के रक्तकोष द्वारा प्रदान करवाया गया। परिजनों ने संस्थाध्यक्ष व संस्थान के कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

 इसी क्रम में संस्थान के प्रमुख सहयोगी सर्वेश मिश्रा की सूचना पर रूमा हॉस्पिटल प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज  दिनेश कुमार उम्र 35 वर्ष निवासी भवानी का पुरवा महेशगंज प्रतापगढ़ जो एनीमिक है उनके उपचार हेतु एक यूनिट ए पॉजिटिव रक्त राजकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष द्वारा नि:शुल्क प्रदान करवाया गया। परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया।

 आज के इस मौके पर निर्मल पांडेय,डॉ. जे.पी. वर्मा,तुषार खंडेलवाल, आर.डी.पांडेय, प्रेम प्रकाश मिश्रा, कुसुम लता गुप्ता, पवन नंदन भट्ट, रंजीत शर्मा, अजय यादव, शिवपूजन द्विवेदी,अरविंद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 6 5
Views Today : 8
Total views : 18188

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!