रिपोर्ट- वी. के. श्रीवास्तव 


प्रतापगढ़:बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, प्रतापगढ़ के तत्वावधान आयोजित 253वें बैच के प्रशिक्षण कार्यक्रम में नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक बृजेन्द्र कुमार तथा डा. अवंतिका पांडेय दंत चिकित्सक द्वारा प्रशिक्षार्थियों को उद्यमिता जागरुकता एवं प्रेरणा प्रदान की गई। इस अवसर पर डा. अवंतिका पांडेय ने बताया कि प्रत्येक स्वरोजगारी की सतत मेहनत और लगन के साथ किया गया हर कार्य उसके और उसके जीवन तथा उसके परिवार को स्वाबलम्बी और आत्मनिर्भर बनने के साथ उसकी आय में वृद्धि करने में सहायक होता है।

डीडीएम नाबार्ड बृजेन्द्र कुमार ने अपने उदबोधन में कहा कि महिलाओं को स्वाबलंबी बनने की दिशा में आरसेटी का योगदान महत्वपूर्ण है, महिलायें यदि जागरूक होती हैं तो उनकी उन्नति के विभिन्न मार्ग प्रशस्त होने लगते हैं। 

आरसेटी के वित्तीय साक्षरता एवं ऋण सलाहकार शिशिर खरे ने अवगत कराया कि संस्थान से प्रशिक्षित एवं संबंधित क्षेत्रों के प्रशिक्षार्थियों को बैंकिंग का भी ज्ञान कराया जाता है, जिससे लोगों को अपनी आय की वृद्धि में दिक्कत ना हो सके। निदेशक जितेन्द्र प्रसाद द्वारा संस्थान की विभिन्न प्रशिक्षण योजनाओं जैसे सिलाई, ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट, क्रितिम आभूषण, सॉफ्ट ट्व्वायेज़, आचार मसाला पापड़ निर्माण, मोमबत्तियाँ अगरबत्ती धूपबत्ती निर्माण, मोबाइल एसी टीवी मरम्मत, टैली अकाउंटिंग आदि के प्रशिक्षण योजनाओं और सुविधाओं के बारे में समुचित जानकारी गई।

इस अवसर पर फैकल्टी बबिता सिंह, अमृता दुबे, संजीव कुमार, कंचन मौर्य, शान्तनु सिंह, आदेश आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 6 4
Views Today : 6
Total views : 18186

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!