लखनऊ क्षेत्र में चल रही हैं इंटर डिपो क्रिकेट प्रतियोगिता


लखनऊ: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के लखनऊ क्षेत्र द्वारा इंटर डीपोज क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ काल्विन तालुकदार कॉलेज स्टेडियम मै शुरू किया गया। तीन मैच खेले गए। जिसमें पहला मैच चारबाग डिपो व रीजनल मैनेजर कार्यालय के साथ हुआ। जिसमें चारबाग डिपो ने मैच जीता साथ ही मैन ऑफ़ द मैच का पुरूस्कार अमरनाथ सहाय को दिया गया।

दूसरा मैच कैसरबाग डिपो व आलमबाग डिपो के बीच खेला गया जिसमें कैसरबाग डिपो ने मैच जीतकर मैन ऑफ़ द मैच शशिकांत सिंह को चुना।

मैन ऑफ़ द मैच से सम्मानित करते खेल प्राधिकारी

तीसरा मैच सर्विस मैनेजर कार्यालय व रायबरेली डिपो की टीम के साथ खेला गया जिसमें सर्विस मैनेजर कार्यालय की टीम ने मैच जीतकर अनिल चौधरी को मैन ऑफ द मैच अनिल चौधरी को चुना, तीनों ही मैच काफ़ी रोमांचपूर्ण रहें।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 5 4 1 6
Views Today :
Total views : 20550

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!