रिपोर्ट- वी. के. श्रीवास्तव
प्रतापगढ।समाजवादी पार्टी कार्यालय मीराभवन मे पदाधिकारियो की बेठक हुई। जिसमें “30 दिसम्बर को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व अपनादल कमेरावादी नेता पल्लवी पटेल जन सभा को सफल बनाने को लेकर रणनीत बनाई गई। इस मौके पर अब्दुल कादिर जिलानी,अब्दुल हाई,
पूर्व विधायक मुन्ना यादव , महिमा गुप्ता ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुषमा पाल, राजीव यादव सोखा ,यूजन सभा जिला अध्यक्ष संजीव पटेल ,समीम खान, इरफान खान ,आशुतोष पांडे, जगदीश मौर्य, मनीष पाल ,इंद्र देव तिवारी ,उमेश वर्मा, मीडिया प्रभारी वकार अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
Author: nationstationnews
Post Views: 97