भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के सम्मेलन में इक्यावन संस्थाएं हुईं सम्मानित

नेशन स्टेशन डेस्क


रायबरेली। भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ रायबरेली के तत्वाधान मे जनपद की स्वयंसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया। शहर के कचेहरी रोड स्थित एक सभागर में भाजपा के ज़िला प्रभारी एवं एमएलसी विद्या सागर सोनकर ने समाजसेवियों को सम्मान करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा आम जनता के लिए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं, एनजीओ को चाहिए कि सरकार से सामंजस्य स्थापित कर उन सभी योजनाओं का लाभ आम जनता को दिलाएं। एनजीओ प्रकोष्ठ अवध के क्षेत्रीय संयोजक डॉ. राजेश श्रीवास्तव एवं क्षेत्रीय सह संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कहा जहां भ्रष्ट एनजीओ पर शिकंजा कसा जा रहा है वहीं ईमानदारी से कार्य करने वाले एनजीओ को सरकार प्रोत्साहित करने के लिए कृत संकल्पित है।

 समारोह के मुख्य आयोजक भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने सम्मान पाए एनजीओ को शुभकामनाएं देते हुए कहा अच्छा कार्य करने वाले एनजीओ को मुख्य पटल पर लाया जाएगा। समारोह का संचालन स्वामी जितेंद्र भारतीय द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक राम नरेश रावत ने “एनजीओ संवाद” कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि संस्थाओं से सीधा संवाद करने से एनजीओ के समक्ष आने वाली समस्याओं की जानकारी सरकार को मिलेगी जिससे उनका समाधान आसान होगा। इस अवसर पर राजेंद्र अवस्थी, महेंद्र अग्रवाल, राम प्रकाश श्रीवास्तव, राधेश्याम कर्ण, धीरज श्रीवास्तव, अमिता खुबेले, विनोद शुक्ला, अमर द्विवेदी, रवि प्रताप सिंह, बृजेंद्र श्रीवास्तव, खुशी सिंह, विनय सिंह, अर्पित यादव, राकेश गुप्ता सहित 51 समाजसेवियों का सम्मान किया गया। भाजपा ज़िला अध्यक्ष राम देव पाल ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, सदर विधानसभा के प्रभारी राकेश श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। समारोह के आयोजन में जिला महामंत्री दिनेश त्रिपाठी एवं शरद सिंह, प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक अमित श्रीवास्तव, सुरजीत कश्यप, प्रियंका अवस्थी, रूचि सिंह, ललित श्रीवास्तव, शबनम अंसारी, संजय श्रीवास्तव, विमलेश मिश्रा, गुरजीत सिंह तनेजा का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 5 9
Views Today :
Total views : 18180

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!