प्रदर्शिनियों से छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभाएं निखरती है : 

विनय मौर्य



 बाराबंकी। जिले के विकासखंड बनीकोडर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा अहमदपुर में सम्राट चंद्र गुप्त मौर्य अकेडमी विद्यालय में शुक्रवार को बच्चों द्वारा भव्य मेले का आयोजन किया , अगस्त्या फाउंडेशन की सहयोगी संस्था बलरामपुर चीनी मील के सौजन्य से एक विज्ञान मेले का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय की अध्यक्षा अर्चना मौर्या ने किया। आपको बताते चले कि मेले में बच्चों ने अपनी विभिन्न प्रकार की स्टॉल सजाकर शिक्षकों व अतिथियों को अपनी ओर आकर्षित किया। नव वर्ष के एक दिन पूर्व संध्या पर सम्राट चंद्र गुप्त मौर्य अकेडमी में बच्चों ने भव्य प्रदर्शिनी का आयोजन किया गया। बच्चों ने विद्यालय परिसर में छोटी-छोटी दुकान सजाकर अपने हाथ से बनाए हुए व्यंजन एवं चाट पकौड़ी ,पानी वाले बताशे बनाकर शिक्षकों एवं ग्रामीण अतिथियों को खिलायी। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कंकाल तन्त्र , पाचन तन्त्र , वायु प्रदूषण ,स्मार्ट सिटी , पवन चक्की , जैसे विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने बच्चों के कार्यक्रम को देखते हुए उनकी खूब सराहना की। विद्यालय के प्रबंधक विनय मौर्या ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों को नई जानकारियां प्राप्त होती है और छिपे हुई प्रतिभा निखरती है। कार्यक्रम को मुख्य रूप से पिरोने का कार्य कर रहे अध्यापक पवन शुक्ला लगातार बच्चों में उत्साह भर रहे थे। कक्षा 5 की छात्रा माही गुप्ता ने जहां प्रदूषण को कम करने के उपाय बताए तो वही कक्षा 7 के कौसैन ने पवन चक्की बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। कक्षा 11 के छात्राओं फातिमा,मीनाक्षी,फैसल द्वारा सौर ऊर्जा पर अपना मॉडल प्रस्तुत किया वही कक्षा 9 के छात्राओं द्वारा ज्वालामुखी के उदगार को लेकर मॉडल प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में सम्राट मौर्य,शुभ, आयशा,सुमित,अमनराज,अमित,हर्ष, अदनान आदि छात्र – छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विद्यालय से प्रिंसपाल वर्मा , अभिषेक कुमार , पवन शुक्ला,मनीष श्रीवास्तव , रोहित मौर्या, करन सैनी, निखिल कुमार शादाब हुसैन , सुनीता, निशा व अंजली सहित क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 5 9
Views Today :
Total views : 18180

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!