- प्रतापगढ़ के पट्टी विधानसभा से एक बार फिर चुनावी समर में उतर चुके हैं मोती सिंह
- यहां की जनता जनार्दन ही मोती सिंह के जमकर पढ़ रही है विकासशील नीति के कसीदे
विनय प्रताप सिंह
जनसभा को संबोधित करते मोती सिंह |
प्रतापगढ़: पूरे प्रदेश में सियासी उठापटक जोरों पर हैं, वहीं उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो रहे हैं। ऐसे में हमारी टीम ने सभी विधानसभाओं में जाकर जनप्रतिनिधीयों की पड़ताल शुरू कर दी। जहां एक ओर सभी प्रत्यासी चुनावी वादों को झडिया लगाकर जनता को मोह लेने में लगे हुए हैं।वहीं वर्तमान विधायकों के क्षेत्र में जाकर नेशन स्टेशन की टीम ने जाकर वास्तविकता की पड़ताल शुरू की। और यह जानने कि भी कोशिश शुरू हुई कि पूर्व में रह चुके विधायकों द्वारा उनके कार्यों को जनता कितने नंबर देती हैं। इसी कड़ी में हमारी टीम बढ़ चली प्रतापगढ़ के पट्टी विधानसभा में जहां पर भाजपा के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह को विकास पुरुष का तमगा मिला है। हमने सोचा कि क्यों ना इस विकास पुरुष के तमगे की जांच की जाए यह केवल किताबी बातें ही हैं या फिर सच भी है जब हम वहां पहुंचे तो इसका पता लगाने का केवल दो ही तरीका था एक विकास को स्वयं अपनी आंखों से देखना और दूसरा जनता की मुंह से हकीकत जानना क्योंकि चुनाव ही वह समय होता है जिसमें जनता बिना किसी से डरे आपनी बात बेबाकी से बयान कती है, और अपने मताधिकर का प्रयोग करती है।
पट्टी विधानसभा के विभिन्न ब्लॉक, पंचायतों व गावों का हमने दौरा किया, और वहां के लोगों से बातचीत की। देखने को मिला कि जहां उत्तर प्रदेश में जातिगत समीकरण चलता है वही प्रतापगढ़ के पट्टी में एक ही समीकरण है राजेंद्र प्रताप सिंह किसी भी जाति के लोग हैं उनके मुंह से यह अनायास ही निकल जाता था। कि इस बार फिर मोती सिंह को ही भारी मतों से विजई बनाएंगे। बताते चलें कि मोती सिंह ब्लाक प्रमुख, एमएलसी और चौथी बार पट्टी का प्रतिनिधित्व विधायक के रुप में कर रहे हैं। शायद चार बार से मिलने वाला प्रतिनिधित्व यह बयां करने के लिए काफी हैं कि पट्टी का अगला विधायक कौन होगा। जहां लोगों को अपने विधानसभा के विधायकों का नाम नहीं याद होता,वहीं पूरे प्रतापगढ़ जिले के ज्यादातर विधानसभा में लोग मोती सिंह को जानते थे उनका कहना था कि हमारे क्षेत्र का विधायक ना होते हुए भी उन्होंने हमारे विधानसभा को बहुत सौगातें दी हैं लोगों का कहना था कि हमें अफसोस है कि हमारे क्षेत्र के विधायक मोती सिंह नहीं है जानकर हैरानी तब हुई जब यह मालूम चला कि लोग अपने विधानसभा को छोड़कर पट्टी विधानसभा में मोती सिंह के लिए आए थे ।ढकवा, मंगरौरा, बेलखरनाथ, भैरोपुर, नारायणपुर, रामपुर, भंवरिया, बेल्हा वारी कला, दीवानगंज, यादव बस्ती, राजा बाजार, मकरा बाजार गजरिया बाजार, सिकरी का कानपुर, तेलियानी सांगा पट्टी, हरि का पुरवा, चोरी चौराहा समेत कई जगहों का भ्रमण किया, और लोगों का कहना था कि आप बताइए कौन से विधानसभा है जिसमें 33 मिनी स्टेडियम का निर्माण हो रहा हो आप पत्रकार बंधुओं के लिए पत्रकार भवन बना है प्राथमिक चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट लगा है गरीबों की पेंशन मुफ्त राशन आदि कार्य सुलभता से हो रहे हैं। लगभग 87 गांव में मिनी हाई मास्ट लाइट लगाए गए है। पतली से पतली सड़क का आने जाने के लिए मरम्मत कार्य कराया गया। बेलखरनाथ धाम का सुंदरीकरण किया गया, हम लोग यहीं नहीं रुके हमारी टीम ने उन सभी जगहों का निरीक्षण किया, जिन स्थानों का वर्णन किया गया था। अब चौकी पट्टे के विकास और विकास पुरुष के दास्तान को जांचने निकले थे तो स्वाभाविक था की जनसंपर्क में भी जाना था जहां पर मोती सिंह 1 दिन में 16 से 18 जनसंपर्क जनसभाएं कर रहे थे।वही डोर टू डोर कैंपेन भी कर रहे हैं। कई दिनों के प्रवास के दौरान हमने उनकी कुछ जनसभाओं को नजदीक से देखा किस तरीके से छोटे-छोटे गांव का भी दौरा कर रहे हैं होशियारपुर गांव में सरकारी गनर मिलने के बाद भी यह व्यवस्था केवल रस्म अदायगी भर लग रही थी। क्योंकि मोती सिंह अपने जनता के बीच सुगमता से उपलब्ध थे,सभी का कार्य कर रहे थे जिनके कार्य अधूरे थे ।उनको पूर्ण रूप से संतुष्ट कर रहे थे इसके बाद मोती सिंह अपने भाषण के दौरान उज्जवला योजना मुफ्त राशन योजना प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास योजना शौचालय कन्या धन किसान सम्मान निधि श्रमिक पेंशन इस प्रकार की योजनाओं को बताया और अब तक कराए गए अपने कार्यों को भी गिनाया ।इसके बाद मोती सिंह उमापुर चिल्लावा,नईपुर,अमरगढ़ गोदल पट्टी, बैजलपुर सहित तमाम जगहों पर जनसंपर्क किए जनसंपर्क में जो विशेष बात दिखी वह थी।
विकास की बातों को पड़ताल करते राजनीतिक संवाददाता विनय प्रताप सिंह |
हर जगह अपार जनसमर्थन सभी जातियों के लोगों का सहयोग ठाकुर तो नाम मात्र के थे ।उससे ज्यादा दूसरी जातियों के लोगों का सपोर्ट था। सभी जनसभा में अपने भाषण के बाद मोती सिंह गरीब जनता के बीच जाते और उनकी परेशानी को दूर करते और बचे हुए काम को जल्द पूरा कराने का आश्वासन भी देते नज़र आए। मोदी योगी मोती सिंह जिंदाबाद के नारों से वह जगह गूंज उठती जहां भी वह जनसभा कर रहे थे। क्षेत्र की जनता के एक-एक बच्चे, बुजुर्ग, महिला, पुरुष सभी को नाम से संबोधित कर उसका सम्मान बढ़ा रहे थे हां एक दो जगह विरोध के सुर भी आए किंतु वह विकास कार्यों को लेकर नहीं आपसी कार्य पूरे ना होने पर शिकायत के सुर रहे। अब जो विकास पुरुष का तमगा था वह 90 परसेंट सही दिखने लगा था किंतु फिर भी हमने अपनी तसल्ली के लिए जनता से एक सुर में पूछा कि आप सब ने मोती सिंह को जो विकास पुरुष का तमगा दिया है उस पर अपनी मोहर लगाते हैं या सिरे से नकारते हैं और जनता का जवाब था हां मोती सिंह विकास पुरुष हैं।और रहेंगे। जिसके बाद हमारी टीम भी मोती सिंह से बातचीत को निकल पड़ती हैं। मोती सिंह की जनसभा समाप्त होने के बाद जब हमने उनसे इंटरव्यू के लिए पूछा तो उन्होंने कहा कि सुबह से रात तक हमारा समय अपने लोगों के बीच में ही बीतता है। तो ऐसा करते हैं की चलती गाड़ी में आप हमारे साथ बैठ जाएं, और दूसरी जनसभा में पहुंचने तक साक्षात्कार पूरा कर लेते हैं।
प्रस्तुत हैं मोती सिंह से साक्षात्कार के संपादित अंश
प्रश्न: एक गाना जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे बड़ा चल रहा है आपने राम मंदिर का निर्माण का रास्ता प्रशस्त किया काशी कॉरिडोर की भी स्थापना की। अब जब चुनाव नजदीक है तब क्या मथुरा मंदिर चुनावी मुद्दा है या कुछ और?
उत्तर:भाजपा ने हमेशा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा है। हमें सबका साथ सबका विकास में विश्वास है। कृष्ण हमारी धार्मिक आस्था है इसलिए इस पर यह प्रश्न करना कि हम इस पर क्या करेंगे, इसका कोई राजनीतिक मायने नहीं लगाना चाहिए। योगी जी और मोदी जी की डबल इंजन सरकार की ही यह ताकत है।की हम उत्तर प्रदेश और पट्टी की जनता के विश्वास पर चुनाव लड़ रहे हैं। आप सुबह से हमारे जनसंपर्क को देख रहे है।आपको जिस तरीके का जन सैलाब देखने को मिला आपने स्वयं लोगों से बात किया होगा तो आपने देखा होगा कि लोगों को मोदी योगी के कार्य पर आस्था है और मेरा अपनी जनता पर पूर्ण विश्वास।
मोती सिंह जी के साक्षात्कार के दौरान राजनीतिक संवाददाता विनय प्रताप सिंह |
प्रश्न: सर चूंकि आप का राजनीतिक सफ़र बहुत लंबा है। आप एमएलसी और चार बार विधायक भी रह चुके हैं ।पांचवी बार प्रतिनिधित्व करने को तैयार है। लोगों से बातचीत करने पर यह पता चला कि लोग भाजपा से भी ज्यादा मोती सिंह को चाहते हैं क्या कारण है?
उत्तर: मेरा मानना है कि उसका कारण भाजपा का नेतृत्व है। भाजपा के संगठनात्मक कार्यक्रमों के प्रति जो भी परिश्रम कर पाता हूं करता हूं। इन दोनों के कारण आप जो बोल रहे हैं इसके प्रति मैं जनता का आभार व्यक्त करता हूं।
प्रश्न:सर चूंकि उत्तर प्रदेश में जातीय समीकरण बहुत चलता है। ऐसे में जहां भाजपा से आप हैं वहीं कांग्रेस और सपा से भी जातीय समीकरण को साधने वाले प्रत्याशी है बसपा से ब्राह्मण प्रत्याशी है। और यहां पर पटेल और यादवों की संख्या ज्यादा है। क्या इससे आपके चुनाव पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
उत्तर: मैं जाति धर्म की राजनीति पर कोई विश्वास नहीं करता हूं। पट्टी का अंतिम व्यक्ति मेरा आराध्य एवं मेरा परिवार है। उस पर मुझे बड़ा विश्वास है समाजवादी पार्टी को पिछले 15 सालों से किसी स्थानीय व्यक्ति पर विश्वास नहीं था किसी बाहरी को बार-बार मौका देते हैं। और मेरी जनता किसी बाहरी को मौका नहीं देती, इसलिए मैं उन्हीं का सेवक हूं, और मेरी सेवा से वह प्रसन्न है। उनकी कृपा उन्होंने मेरे साथ जोड़ रखी है। इस बार प्रचंड बहुमत पूरे प्रदेश में भाजपा को मिल रहा है। उसी क्रम में मोदी जी के चेहरे पर योगी जी के काम पर मुझे भी प्रचंड बहुमत से विजय मिलेगी यह मेरा पूरा विश्वास है।
प्रश्न: सर खबर है कि आप के प्रचार के लिए राजनाथ सिंह और योगी जी भी आने वाले हैं क्या कहना है?
उत्तर: योगी जी और राजनाथ सिंह जी दोनों हमारे नेता हैं ।यह मेरा सौभाग्य है, कि मेरा राष्ट्रीय नेतृत्व पट्टी से और अपने कार्यकर्ताओ से प्यार करते हैं, और आशीर्वाद देने की कृपा कर रहे हैं इससे बड़ा मेरा सौभाग्य क्या हो सकता है। मैं उनका बहुत आभार व्यक्त करता हूं।
प्रश्न:क्योंकि आपके पास समय की कमी है एक आखरी सवाल की पट्टी में इतने कैंडिडेट होने के बाद भी लोगों का एक तरफा जनसमर्थन आपकी तरफ जा रहा है पट्टी में आपने विकास भी बहुत किया है। जो हमने अपनी आंखों से देखा है यह कैसे कर पाए आप । क्योंकि बड़े बड़े नेता केवल अपनी जेब भरना जानते हैं।
उत्तर : संकल्प विकास में मेरा कर्म और कर्तव्य है। यही हमारा संकल्प है। पट्टी की जनता का हमें प्यार मिलता रहे यही हमारा सौभाग्य है।
तब तक मंत्री जी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके थे।
संपादक- गौरव श्रीवास्तव “भारतीय”
संप्रति