•  कायस्थ समाज मे सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की क्षमता: डॉ. अरुण सक्सेना
  • रायबरेली में कायस्थ समरसता सम्मेलन धूमधाम से संपन्न


रायबरेली।नगर के प्रभुटाउन मे गत दिवस कायस्थ समाज का समरसता सम्मेलन धूमधाम से संपन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि उ. प्र. सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने सम्मेलन के आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कायस्थ समाज को यदि सर्व समाज के लोगों के लिए मिसाल बनना है तो उसे खुद को राजनीतिक रूप से भी मजबूत बनाना होगा, उन्होंने यह भी कहा कलम के धनी इस कायस्थ समाज मे सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चलने की क्षमता है। कायस्थ सम्मेलन के मुख्य संयोजक अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के प्रदेश अध्यक्ष (पूर्वी) और कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बौद्धिक प्रतिभा के धनी कायस्थ समाज को राजनीति मे सदैव हाशिए पर रखा जाता है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। 

इस मौके पर चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय का. अध्यक्ष संजीव वर्मा ने कहा कि हर अभियान मे सभी स्थानीय कायस्थ संगठनों को मिलकर एकजुटता का परिचय देना चाहिए। सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हृदय नारायण श्रीवास्तव ने कहा कि रायबरेली कायस्थ बाहुल्य क्षेत्र है, इसलिए यहां राजनीतिक क्षेत्र में कायस्थों का अवसर मिलना चाहिए। इस मौके पर समाज के छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से चिकित्सा के क्षेत्र मे जहां डॉ. जी.के. श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया वहीं शिक्षा के क्षेत्र मे अजीत श्रीवास्तव और विनीत श्रीवास्तव का सम्मान किया गया, पत्रकारिता के क्षेत्र में धीरज श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, अधिवक्ता दिनेश श्रीवास्तव सहित समाज की 31 विभूतियों का सम्मान वन एवं पर्यावरण मंत्री द्वारा किया गया। महासभा की ओर से वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. रमेश श्रीवास्तव द्वारा जहां दो होनहार छात्राओं की पूरे वर्ष की फीस स्कॉलरशिप के रूप में उनके अभिभावको को प्रदान की गई, वहीं चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा भी दो मेधावी छात्राओं की वार्षिक फीस बच्चों को सौंपी गई। चित्रांश महासभा के प्रदेश महामंत्री नागेंद्र श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। सम्मेलन का संचालन कायस्थ महासभा की महिला अध्यक्ष सीमा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। सम्मेलन में अयोध्या से आए सी.एम. श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि,  प्रदेश अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव और नागेंद्र श्रीवास्तव को रामनामी गदा भेंट की। इस मौके पर रिटायर्ड सेशन जज राजेंद्र नाथ, डॉ. चंपा श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, चित्रांश समन्वय समिति के अध्यक्ष संजय प्रकाश, डॉ. आर. बी. श्रीवास्तव, पूर्व सूचना आयुक्त वीरेंद्र सक्सेना, चित्रांश महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सरिता वर्मा, पूर्व डीजीएम इंजी. अनिल श्रीवास्तव, डॉ. प्रभात श्रीवास्तव, डॉ. सतीश श्रीवास्तव, बछरावां डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुभाष श्रीवास्तव, डॉ. वैशाली चंद्रा, स्मृति सिंह, डॉ. विजय श्रीवास्तव, पुष्पा श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, हरिमोहन, प्रमोद श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, अनंत श्रीवास्तव, पूर्व सभासद इंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व सभासद संजय श्रीवास्तव, बीडीसी सदस्य अमरेश श्रीवास्तव, नवनीत श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 5 9
Views Today :
Total views : 18180

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!