रायबरेली।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (बी. ए. पी.) के तत्वाधान में खाद्य से संबंधित व्यापार करने वाले व्यापारियों की सुविधा के लिए खाद्य लाइसेंस बनवाए जाने का कैंप लगाया गया। खाद्य विभाग, रायबरेली के सहयोग से लगाए गए इस कैंप में सैकड़ों छोटे-बड़े खाद्य व्यापारियों द्वारा अपना लाइसेंस सुगमता पूर्वक बनवाया गया। इस अवसर पर व्यापारियों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं कानूनी सलाहकार अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि व्यापारियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन से संपर्क स्थापित कर प्रत्येक विभाग के सहयोग से शिविर लगाए जाएंगे, जिससे व्यापारियों को अनावश्यक रूप से विभागों के चक्कर न काटने पड़ें। इस अवसर पर

मंडल के नगर अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा ने सभी व्यापारियों को सूचीबद्ध कर उनका रजिस्ट्रेशन करवाया। मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वामी जितेंद्र भारतीय और जिला महामंत्री ललित श्रीवास्तव ने सभी व्यापारियों को आश्वस्त किया कि अब उनका शोषण नहीं होने पाएगा, उन्होंने यह भी कहा मंडल व्यापारियों के हितों के लिए संघर्षरत है और प्रशासनिक स्तर पर व्यापारी को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस मौके पर खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त द्वितीय अजीत राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश त्रिपाठी एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्र बहादुर यादव के सहयोग से 106 खाद्य व्यापारियों के लाइसेंस निर्गत किए गए। इस अवसर पर मंडल के संरक्षक शिवसहाय साहू, पेशुराम नंदवानी, चंद्रिका प्रसाद भुंदल, वितरक संघ के अध्यक्ष हरीश अवस्थी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पी. बी. सिंह, सुनील श्रीवास्तव, डॉ. अहसान मुमताज़ खान, संदीप रस्तोगी, सूरज गुप्ता, वीरेंद्र निगम, विनय श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 5 9
Views Today :
Total views : 18180

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!