लखनऊ – गांधी भवन प्रेक्षागृह में आज 54 वां अधिवेशन मनाया गया। प्रथम सत्र में रोडवेज के संगठन पदाधिकारियों ने अपनी अपनी बारी पर अधिवेशन व चुनाव में शामिल सभी क्षेत्रों से आय दूरदराज रोडवेज के कर्मचारियों यूनियन के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।54 वे अधिवेशन में सभा को संबोधित करते हुए यूपी रोडवेज एंप्लाइज यूनियन के सभी अनगिनत कार्यों को कर्मचारियों के बीच में रखा गया। रोडवेज कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा चली।

  यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के प्रांतीय महामंत्री श्री तेज बहादुर शर्मा जी मीडिया से बात करते हुए , बताया कि मृतक आश्रितों, व संविदा कर्मचारियों,की नियमित क्रम,वेतन विसंगति को दूर किया जाय, निगम रोडवेज मे बस बेड़ा बढ़ाया जाए। दूसरे सत्र के कार्यकाल में महाधिवेशन के बाद प्रांतीय चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव में सभी कर्मचारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष श्री बीडी मिश्रा जी , महामंत्री श्री तेज बहादुर शर्मा जी, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री रूपेश कुमारजी,आदि नव निर्वाचितो को बधाई दी।

       

चुनाव को संपन्न कराने में विशेष सहयोग राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री आरके निगम व सहायक चुनाव अधिकारी आरके मिश्रा, के द्वारा कराया गया।

यूपी रोडवेज एंप्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय मंत्री श्री सुभाष कुमार वर्मा जी सभा समापन पर दूरदराज से आए कल सभी साथियों का आभार प्रकट किया वह मंच पर मंचासीन सभी पदाधिकारियों को बधाई दी गई। 

नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष रूपेश कुमार मीडिया से बात करते हुए कर्मचारी हित निगम हित वह राष्ट्रहित में लगे रहने की बात की।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 5 9
Views Today :
Total views : 18180

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!