•  हाल में ही मुरादाबाद क्षेत्र के निजाबाबाद डिपों के एआरएम समेत अन्य अधीनस्थ कर्मचारियों पर दर्ज की गई थी प्राथमिकी
  • हरदोई क्षेत्र के हरदोई डिपो में डीजल धांधली की खुली बड़ी पोल

नेशन स्टेशन एक्सक्लूसिव


लखनऊ: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को नया प्रबंध निदेशक मिलते ही भ्रष्टाचार की कड़ियां उजागर होने लगी है।प्रबंध निदेशक संजय कुमार के प्रयास से पहले मुरादाबाद क्षेत्र के निजाबाबाद डिपो में डीजल चोरी के प्रकरण को पकड़कर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, इसी सप्ताह में दूसरी बड़ी धरपकड़ हरदोई क्षेत्र के हरदोई डिपो में की गई है। जहां पर 4184 लीटर डीजल की दुरुपयोग किए जाने का प्रकरण प्रकाश में आया है।

https://youtu.be/mHAR7_gIXBI


जिसके बाद सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हरदोई डिपो अमरनाथ, केंद्र प्रभारी आरबीलाल ,नंदजी यादव बुकिंग लिपिक व सतेंद्र कुमार डीजल लिपिक को 4184 लीटर डीजल के लिए उत्तरदाई बताया गया है। मामले की पोल तब खुली जब  पर्यवेक्षक दल का गठन करते हुए जांच कराई गई। जांच के आधार पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक समेत सभी नियमित कर्मचारियों के निलंबन के साथ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है सप्ताह में दूसरी बड़ी भ्रष्टाचार की पोल खुलने के बाद से परिवहन निगम के कर्मचारियों में सुगबुगाहट बढ़ गई है।

1 thought on “सप्ताह में दूसरी बड़ी धरपकड़ एक बार फिर डीजल चोरी में दर्ज की गई प्राथमिकी”

  1. कुछ नहीं होगा पैसा पहुच जायेगा सब बच जाएंगे फिर आएंगे इससे भी बड़ी लूट करेंगे

    Reply

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 5 9
Views Today :
Total views : 18180

1 thought on “सप्ताह में दूसरी बड़ी धरपकड़ एक बार फिर डीजल चोरी में दर्ज की गई प्राथमिकी”

  1. कुछ नहीं होगा पैसा पहुच जायेगा सब बच जाएंगे फिर आएंगे इससे भी बड़ी लूट करेंगे

    Reply

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!