• चौकी पर धरना देकर आरोपित के खिलाफ किया कार्रवाई की मांग
  • पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही ठेला- खोमचा सहित अन्य दुकानदारों से करता है रोजाना वसूली
  •  युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने से लोगों में आक्रोश, उच्चाधिकारियों से जताई नाराजगी


अजय पाठक, कुशीनगर 


कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के रामरोला थाना क्षेत्र के रगड़गंज पुलिस चौकी पर सोमवार की शाम युवक की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। युवक को पीटने वाले सिपाही के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव किया।

प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलराम राव ने सिपाही की हरकत पर कड़ी आपत्ति जताई। धरना-प्रदर्शन की जानकारी होने पर एसएचओ अखिलेश सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।

गौरतलब हो कि सोमवार की शाम रगड़गंज पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही ने कस्बे के शंभू मद्धेशिया को बेवजह पकड़ा। आरोप है कि उसे पुलिस चौकी पर ले जाकर पिटाई की गई। इसका वीडियो बनाकर पुलिस ने खुद किसी से सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया। वीडियो देखकर कस्बे के लोग नाराज हो गए।

मंगलवार की सुबह कस्बे के दुकानदार पुलिस चौकी पर पहुंचे। लोगों ने पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही ठेला- खोमचा सहित अन्य दुकानदारों से रोजाना वसूली करते हैं। पुलिस चौकी पर पहुंचे एसएचओ अखिलेश सिंह को दुकानदारों ने अपनी पीड़ा सुनाई।

इस मामले की जानकारी होने पर एसपी धवल जायसवाल ने एसएचओ से मोबाइल पर बात करके जानकारी ली। उन्होंने तत्काल प्रभाव से आरोपी पुलिसकर्मी को हटाने का निर्देश दिया। एसपी से कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर लोगों ने धरना-प्रदर्शन खत्म किया। इस दौरान राहुल सिंह, बच्चेलाल, राहुल गौतम, महेश मद्धेशिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 5 9
Views Today :
Total views : 18180

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!