•  51 गरीब परिवारों को दिया गया मुफ़्त राशन
  • रोटरी क्लब के संयोजन में आयोजित हुआ कार्यक्रम

न्यूज़ डेस्क


रायबरेली। रोटरी क्लब के द्वारा शहर रायबरेली के नया पुरवा और आसपास के मोहल्लों में जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया। खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम के उपरांत रोटरी क्लब, रायबरेली के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी क्लब, समाज के निर्धन लोगों की जरूरतों के अनुसार उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और रहन-सहन का ध्यान रखते हुए कई कदम उठा रही है, उन्होंने यह भी कहा कि कोई भूंखा न सोए, इसके लिए रोटरी क्लब ने अपने संकल्प के अनुसार ऐसे बेसहारा लोगों को चिन्हित कर महीने भर की राशन किट उपल्ब्ध कराई, जिसमे चावल, दाल, गेहूं आदि को शामिल किया गया हैं। सचिव संजय श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम चरण मे 51 परिवारों को चिन्हित कर राशन किट प्रदान की गई है, और यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम का संचालन राकेश कक्कड़ द्वारा किया गया। रोटरी क्लब, रायबरेली के पूर्व अध्यक्ष पी. एस. सलूजा और डॉ. ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी ने रोटरी क्लब और रोटरी सेवा सदन के द्वारा समाज को दी जाने वाली सेवाओं के विषय में सभी को बताया। 

इस अवसर पर गौरव सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में विवेक सिंह का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम मे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सौभाग्य जायसवाल ने सभी का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 5 9
Views Today : 7
Total views : 18180

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!