बढ़ेगी गलन लुढ़केगा पारा,जानिए अपने शहर का हाल

Picture of nationstationnews

nationstationnews

  • मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजारी,ठण्ड से बचने की सलाह
  • न्यूनतम तापमान में यूपी के 17 जिले ज्यादा प्रभावित 

न्यूज़ डेस्क

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बढ़ती ढिढुरन के साथ मौसम विभाग ने नागरिको से अलर्ट रहने को कहा है| लगातार पहाड़ो पर हो रही बर्फ़बारी मैदानी क्षेत्रो में ठिठुरन बढ़ा रही है जसके कारन लगातार लोग ठण्ड की चपेट मए आते देखे जा रहे है| आने वाले दिनों में पहाड़ों पर हो रही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने अपनी सलाह जारी की हैं |
उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों का भी मौसम बदल तेजी से बदलने वाला है। मौसम विभाग द्वारा यूपी में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश के लगभग 20 से ज्यादा जिलों में पाला पड़ने और अत्यधिक ठंड की चेतावनी जारी की है। न्यूनतम तापमान में यूपी के 17 जिले ऐसे हैं जहां पारा तीन डिग्री से 6.2 डिग्री रहा। इससे शीतलहर का अंदाजा लगाया जा सकता है। सूत्रो के मुताविक देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर और बस्ती समेत कई जिलों में शीत लहर और पाला पड़ने की चेतावनी भी जारी हुई है।

यहाँ रहेगा ठण्ड का ज्यादा असर

मौसम विभाग के अनुसार आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा और महाराजगंज में सर्द हवाओ के साथ पारा गिरावट दर्ज कर सकता है इसके साथ ही बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धार्थनगर, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, अमेठी, बाराबंकी,अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, शामली , मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में शीत लहर का अलर्ट है.अमरोहा, मुरादाबाद, झांसी, इटावा, औरैया,पीलीभीत, बिजनौर, रामपुर, बरेली, जालौन, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी शीत लहर चल सकती है. लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं के असर से शीतलहर के अगले तीन से चार दिन तक चलने और पारे में अभी और गिरावट के आसार हैं।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 5 9
Views Today : 7
Total views : 18180

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!