गाउन और कैप के साथ राइजिंग चाइल्ड स्कूल में हुआ भव्य ग्रेजुएशन समारोह

Picture of nationstationnews

nationstationnews

 

  • ग्रेजुएशन गाउन और कैप पहनकर राइजिंग चाइल्ड के बच्चों ने मचाई धमाल

रायबरेली।शहर के प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल परिसर में नन्हे-मुन्ने बच्चों का ग्रेजुएशन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों को वार्षिक परीक्षाफल भी प्रदान किए गए। दो चरणों में संपन्न हुए ग्रेजुएशन समारोह की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने राइजिंग चाइल्ड स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा प्रारंभ से ही हर बच्चे को मंच पर अवसर प्रदान कर बच्चों का बहुमुखी विकास किया जा रहा है, जो अत्यंत सराहनीय है। समारोह का उदघाटन वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमन्त सिंह, विद्यालय के प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। समारोह में उपजिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी स्वर्ण सिंह, क्षेत्राधिकारी अजय यादव, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय श्रीवास्तव, पूर्व नगर शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शांति सिंह, डॉ. अमित श्रीवास्तव, डॉ. तरुण माहेश्वरी द्वारा बच्चों को मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया। शैव्या, तिश्या, अयंतिका, ओजस, आलिया, आराध्या, यथार्थ, आश्वी, आरोही, राघव, विहर्ष, मानवी, शौर्य, अंशिका, प्रतीक, आद्या आदि बच्चों का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने कहा बदलते परिवेश में सभी बच्चों मे बहुमुखी प्रतिभा का विकास होना अब आवश्यक हो गया है, जिसके लिए विद्यालय कृत संकल्पित है। प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में अनुसरणीय कार्य करने के लिए विवेक सिंह का अभिनंदन भी किया गया। कार्यक्रम में सिद्धार्थ जैन, निशा सिंह, ज्ञानेन्द्र गौतम विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ऐना वर्मा और स्मृति बाजपेयी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

यह भी पढ़े

बाहुबली मुख्तार अंसारी की हुई मौत? पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू, ये थी मौत की वज़ह

समारोह में विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रवींद्र नाथ हरि, अमित, अशफ़िया, आकृति, शालिनी, सुष्मिता, नेहा, ज़ेबा, मोनिका, पूर्णिमा, श्रुति, अदिति, मन्तशा, रमशा, अंजलि, कृतिका, प्रिया, शिवली, रत्नेश, ज़ीनिया, ज्योति, श्वेता, शिखा, प्रेमलता, प्रियंका, निहारिका, ऐनी, आरती, शिवली, शिफ़ा, नम्रता, वन्दना, स्नेहलता, रीना, तौफीक़ का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 5 9
Views Today : 7
Total views : 18180

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!