- भारतीय किसान मंच के देवेन्द्र तिवारी को आया था धमकी भरा मेल
- एसटीएफ ने मेल खंगाला तो रह गई दंग
लखनऊ:– पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर खुद को चर्चा में लाने के लिए भारतीय किसान मंच व गौ रक्षा सेवा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ तिवारी का बड़ा पर्दाफाश हुआ है। देवेंद्र के मुताबिक 27 दिसंबर 2023 के दिन जुबैर नाम से एक मेल आया था। जिसमें राम मंदिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश समेत ख़ुद को भी बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल भेजवाए थे। जिसे लेकर प्रशासन ने जांच करने के आदेश जारी कर दिए, एसटीएफ जांच के दौरान यह मालूम चल गया,कि यह धमकी भरा मेल करने वाला और कोई नहीं बल्कि देवेंद्र नाथ तिवारी के ही दो सहयोगी हैं, जिनका नाम ताहर सिंह और ओमप्रकाश मिश्रा बताया गया है। एसटीएफ के अनुसार इन लोगों ने ही जुबैर खान नाम से एक फर्जी ईमेल आईडी बनाकर राम मंदिर व सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ समेत एसटीएफ प्रमुख आदि को बम से उड़ा देने की धमकी दी थी। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने जब पकड़े गए आरोपियों से शक्ति से पूछताछ की तो मालूम चला की देवेंद्र तिवारी एक एनजीओ संगठन चलता है, एवं उसके खिलाफ मानक नगर,आशियाना,बंथरा, गौतम पल्ली समेत आलमबाग में कई मामले दर्ज हैं। आरोपियों ने बताया कि वह देवेंद्र के आलमबाग स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंसेस के कार्यालय में ही काम करते हैं। ओम प्रकाश इसी कॉलेज से ऑप्टोमेट्री में 2 साल का डिप्लोमा भी कर रहा है। एवं देवेंद्र तिवारी के ही कहने पर ताहर सिंह ने थ्रेट मैसेज भेजने के लिए नया मोबाइल फोन खरीद कर फर्जी ईमेल आईडी बनाई थी। इसके बाद खुद ही आरोपियों से मेल कराकर मामले को लाइमलाइट में ले आया।
क्यों दी बम से उड़ाने की धमकी
पकड़े गए आरोपियों के मुताबिक देवेंद्र तिवारी गौ रक्षा सेवा समिति के नाम पर अक्सर धमकियों भरे मैसेज का विखंडन करता रहता है। जिसमें इस बार भी खुद को मेल कराए जाने का उद्देश्य बड़े नेता की छवि के रूप में लोगों की सहानुभूति पाना व बड़े नेता की छवि के रूप में उभरना व पुलिस सुरक्षा की अतिरिक्त मांग करना इसका मुख्य उद्देश्य था। उसने अपने नाम के साथ एसटीएफ प्रमुख व मुख्यमंत्री को सिर्फ इसलिए जोड़ा, जिससे वह मुख्यमंत्री की नजर में बड़े नेता व चर्चा का विषय बन सके। फिलहाल मामला संज्ञान में आने के बाद से वह फरार चल रहा है।
यह भी पढ़ें
https://nationstationnews.com/latest-news/5254/
यह भी देखें
https://youtu.be/9OPbzt9BH4c?si=y9KEQPcjYb2q1DJ3
