बिजली विभाग की योजना से मिलेगा करोङो लोगो को लाभ,अफ़सरों ने की लापरवाही तो नपेंगे:आशीष गोयल

Picture of nationstationnews

nationstationnews

  • यूपीपीसीएल के चेयरमैन आशीष गोयल ने ओटीएस योजना को लेकर रखें अपने वक्तव्य
  • कहां खराब प्रदर्शन करने वाले इंजीनियरों पर यूपीपीसीएल लेगा एक्शन

नेशन स्टेशन डेस्क
लखनऊ:- उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड एक्शन के मूड में नजर आ रहा है| पावर कारपोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल ने ओटीएस योजना के अंतर्गत खराब प्रदर्शन करने वाले सभी इंजीनियरों को हटा देने का खाका तैयार किया है| आशीष गोयल ने यूपीपीसीएल के सभी इंजीनियरों के साथ समीक्षा बैठक भी की है| इसके बाद खराब प्रदर्शन वाले सभी कर्मचारियों का सूची तैयार करने के आदेश जारी किए हैं। बताते चलें कि प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को उनके बकाया बिल पर सरकार ने छूट देने के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू किया था| जिसके अंतर्गत बकाया बिलों के उपभोक्ताओं को बिना किसी सरचार्ज के बिलों के भुगतान की योजना को लाया गया था| जिसकी डेट पहले 31 दिसंबर तक निर्धारित की गई थी| परंतु यह अब बढ़कर 16 जनवरी 2024 तक कर दी गई है| इसी के बाद पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने इंजीनियरों को शक्ति से योजना का अनुपालन करने के निर्देश जारी किए हैं|

यह भी पढ़ें 

22 जनवरी को होगा अयोध्या का अभेद सुरक्षा घेरा, जाने कहां तक जा सकेगें आने वाले श्रद्धालु – Nation Station News

https://nationstationnews.com/latest-news/5266/

ओटीएस योजना प्रदेश सरकार द्वारा लागू कर प्रदेश के उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना के माध्यम से सरचार्ज की छूट व पावर कारपोरेशन के बकाया बिलों के भुगतान के लिए एक योजना जारी की थी| जिससे कि आसानी से उपभोक्ताओं के बकाया बिलों का किस्तों के माध्यम से आसान भुगतान हो सके| इसी के साथ ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने बताया था| कि इस योजना के अंतर्गत निजी नलकूपों के किसानों को 31 मार्च 2023 तक के तथा सरकार एवं अन्य उपभोक्ताओं को 31 अक्टूबर 2023 तक के दिए सरकार में छूट प्राप्त होगी।
इसी के साथ ऊर्जा मंत्री ने कहा कि, विद्युत चोरी के प्रकरणों में उपभोक्ता को निर्धारित धनराशि का 10% पंजीकरण राशि के रूप में ओटीएस योजना का लाभ लेने के लिए जमा करना होगा| इसके बाद एकमुश्त अथवा अधिकतम तीन किस्तों में जमा करने का विकल्प उपलब्ध होगा| ऊर्जा मंत्री ने भी उपभोक्ताओं से अपील की है, कि प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं के हितों को सर्वोपरि रखते हुए यह योजना एक बार फिर से लाई है| सभी उपभोक्ता इस योजना का शीघ्र लाभ लेकर अपना बकाया जमा करें।

यह भी पढ़ें

3000 से अधिक निकलेंगी परिवहन निगम में भर्ती कंडक्टर, ड्राइवर, अफसर समेत इन पदों पर होनी है भर्तियां – Nation Station News

https://nationstationnews.com/latest-news/5254/

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 6 5
Views Today : 8
Total views : 18188

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!