सीएम योगी का खराब मौसम के कारण अयोध्या दौरा कैंसिल, उड़ान नहीं भर सका हेलीकॉप्टर

Picture of nationstationnews

nationstationnews

  • अयोध्या दौरे के लिये निकलना था योगी आदित्यनाथ को 
  • मौसम के कारण उड़ान नहीं भर सका हेलिकॉप्टर

नेशन स्टेशन डेस्क

लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज होने वाला रामनगरी अयोध्या दौरा कैंसल हो गया है।कोहरे की वजह से सीएम का हेलीकॉप्टर लखनऊ से टेकऑफ नहीं कर सका। कम विजिबिलिटी की वजह से हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका।अब सीएम योगी कल 29 दिसंबर राम नगरी जाएंगे।

बता दें कि सीएम योगी को आज रामनगरी अयोध्या में पीएम मोदी के आगमन से पहले तमाम तैयारियों का जायजा लेने जाना था।इसके अलावा सीएम के कई कार्यक्रम प्रस्तावित थे, लेकिन कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण लखनऊ से ही उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका।ऐसे में सीएम को अपना अयोध्या दौरा कैंसल करना पड़ा।सीएम इसके पहले 21 दिसंबर को भी रामनगरी अयोध्या के विकास कार्यों की हकीकत जानने अयोध्या आए थे।आज सीएम को सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करना था।वहां से रामलला के दर्शन कर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के कार्यों का अवलोकन करना था।समीक्षा बैठक भी करनी थी और मंदिर निर्माण की गतिविधियों का जायजा भी लेना था।

22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। उससे पहले पीएम मोदी 30 दिसंबर को रामनगरी अयोध्या आ रहे हैं। पीएम नवनिर्मित मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे।साथ ही कई हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। पीएम साथ ही रोड शो भी करेंगे।पीएम के आगमन से पहले सुरक्षा-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है।

पीएम मोदी के रोड शो के दौरान निजी अस्पतालों को भी अलर्ट किया गया है। वहीं ह्रदय रोग व न्यूरो संबंधी समस्या के लिए शहर के दो बड़े निजी अस्पताल की कैथ लैब व ओटी आरक्षित रहेगी। मंडल के अन्य जिलों से विशेषज्ञ चिकित्सक व उपकरणों से लैस आठ एएलएस (एडवांस लाइफ सपोर्ट) एंबुलेंस मांगी गई है।

यह भी पढ़ें

आंसू,आक्रोश ने लगाई बुलडोजर की रफ्तार पर लगाम, 7 घंटे की जद्दोजहद के बाद हाईकोर्ट ने लगाया बुलडोजर पर लगाम

पीएम मोदी के दौरे के समय कोरोना जांच के भी इंतजाम रहेंगे। इसके लिए एयरपोर्ट के मुख्य द्वार,अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और पुलिस लाइन में एक-एक और एयरपोर्ट के बगल सभा स्थल पर दो बूथ लगेंगे। प्रत्येक पर एक-एक लैब टेक्नीशियन और लैब सहायक को तैनात किया गया है। एंटीजन किट से संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच होगी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी।

Leave a Comment

Our Visitor

0 1 3 7 6 5
Views Today : 8
Total views : 18188

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!